नया बदायूं। नगर पालिका अध्यक्ष फात्मा रज़ा ने एचडीएफसी बैंक की ओर से आयोजित ब्लड बैंक शिविर का शुभारंभ किया। सामाजिक सरोकारों से जुड़े इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में नगर में स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया। उद्घाटन अवसर पर एचडीएफसी बैंक के मैनेजर अभिषेक अरोड़ा ने मुख्य अतिथि फात्मा रज़ा का बुके भेंट कर स्वागत और सम्मान किया। उन्होंने बताया कि समाज में रक्तदान जैसे मानवीय कार्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बैंक समय-समय पर इस प्रकार के शिविर आयोजित करता है, जिससे जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराया जा सके। इस मौके पर बैंक अधिकारी अभिषेक चंद्रा, शुभम गर्ग, रियांशी रस्तोगी, अरुण शर्मा मौजूद रहे।

Discussion about this post