लखनऊ, संवाददाता। ब्योरो कार्यालय
उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत के तहसील बीसलपुर में ईदगाह चौराहे के नजदीक अचानक खड़ी कार गाड़ी में आग लग गई । आग लगने के बाद कार धूं-धुंकर जल उठी। आग लगने के कारण का जब तक लोगों को भान होता तब तक गाड़ी जलकर राख हो गई।
सिलेंडर के डर से मची भगदड़
खड़ी कार में आग लगने से हड़कंप मचा हुआ है। गाड़ी में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गई। इको वाहन में गैस सिलेंडर रखे होने की आशंका के बीच भी लोग यहां वहां भागते दिखे।
बिजली लाइन की चिंगारी से लगी आग
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चौराहे के पास से गुजर रही बिजली की लाइन से गिरी चिंगारी के बाद वाहन ने आग पकड़ ली। इसके बाद यह पूरा घटनाक्रम हुआ।
बुकिंग पर चलती थी कार
बीसलपुर में ईदगाह चौराहे के नजदीक पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के आवास वाली गली में रहने वाले हिमांशु किराए पर अपने वाहन को बुकिंग पर ले जाया करते थे। उनका वाहन घर के बाहर खड़ा था। बुधवार को सुबह के वक्त अचानक घटनाक्रम होने से परिवार मायूस है।

Discussion about this post