नया बदायूं। जनपद बदायूं में लोगों को बिजली कटौती,ट्रिपिंग और लो वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने के लिए बिजली निगम के अधिकारियों ने तैयारी तेज कर दी है। इसके लिए निगम की ओर से नया बिजलीघर बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। नया बिजलीघर उझानी रोड पर नौशेरा गांव के नजदीक बनाया जाएगा। बिजनेश प्लान योजना के तहत बनने वाले इस बिजलीघर के निर्माण पर करीब 12 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस बिजलीघर के बनने के बाद 400 गांव को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी।
प्रदेश सरकार ने बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बिजनेश प्लान योजना लागू की है। इस योजना में जिले में बिजली संबंधी कई सुधारात्मक कार्य कराये जा रहें हैं। बिजली निगम ने इस योजना के तहत उझानी रोड पर नौशेरा गांव के नजदीक 33/11 केवी के एक बिजलीघर का प्रस्ताव बनाकर डीएम के माध्यम से शासन को भेजा है। इसके अलावा जर्जर लाइनों, खराब ट्रांसफार्मरों को बदलने व कम क्षमता वाले ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि समेत फीडरों के उपकरणों को बदलने सहित अन्य प्रस्ताव भी बनाकर शासन को भेजे हैं।
शासन से इन प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई तो जिले में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था काफी बेहतर हो जाएंगी। वहीं, नौशेरा गांव पर बिजलीघर बन जाने से इलाके के करीब चार सौ गांव को बिजली समस्या से निजात मिल सकेगी। इसके साथ ही इन गांव को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी। नौशेरा पर बनने वाले नया बिजलीघर करीब 12 करोड़ की लागत से तैयार होगा। इस बिजलीघर निर्माण के लिए विभाग को जमीन मिल गई है। शासन से प्रस्ताव को हरी झंडी मिलते ही बिजलीघर का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
बिजनेस प्लान योजना के तहत ये होंगे कार्य
इस योजना के तहत नए 33/11 केवी बिजलीघरों का निर्माण,उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि, एलटी लाइनों पर एबी केबलिंग, जर्जर तारों को बदलने का कार्य, ओवरलोड ट्रांसफॉर्मरों की क्षमता वृद्धि, नए ट्रांसफॉर्मर लगाने का कार्य आदि किए जाएंगे।
क्या कहते हैं अधिकारी
अधिकारी अभियंता प्रथम संजीव कुमार ने बताया कि उझानी रोड पर नौशेरा गांव के नजदीक बिजलीघर निर्माण का प्रस्ताव सहित अन्य कार्य के प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे गए हैं। शासन से मंजूरी मिलने के बाद डीपीआर बनाकर भेजी जाएगी। शासन से हरी झंडी मिलते ही बिजलीघर के निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया जाएगा।
संजीव कुमार, अधिशासी अभियंता प्रथम
Discussion about this post