नया बदायूं

बिनावर में औषधि टीम ने कफ सीरप के भरे सैंपल

नया बदायूं। संवाददाता

जिले के बाजार में बिक रहे कफ सीरप को लेकर औषधि प्रशासन विभाग की टीम छापामारी कर रही है। बिनावर क्षेत्र में छापामारी कर दो सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दी है। खाद्य सुरक्षा विभाग टीम की छापामारी से इलाके के मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप मचा रहा।

मंगलवार को औषधि प्रशासन की टीम ने बिनावर कस्बा में बिलहत मोहशमपुर पर मैसर्स चांद मेडिकल स्टोर पर छापामारी की। औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद ने यहां छापामारी के दौरान मेडिकल स्टोर के काउंट पर एक व्यक्ति औषधियां खरीदते व बेंचते हुए पाया। पूछने पर उसने अपना नाम मोहम्मद आरिफ पुत्र अब्दुल हमीद निवासी मोहशमपुर बताया। स्वंय को औषधि विक्र प्रष्ठान का स्वामी बताया। मैसर्स चांद मेडिकल स्टोर पर गहन निरीक्षण के दौरान 100 एमएल सीरप के खरीद व विक्रय बीजकों की जांच की गई। मैसर्स चांद मेडिकल स्टोर द्वारा मैसर्स बदायूं फार्मा स्टेशन रोड़ पुराना बस स्टैंड एसके कालेज के पास से इनवाइस नंबर ए-004263 मिला है। जिस पर पांच दिसंबर 2024 को सीरप के 12 पीस जिसका बैच नंबर TBHU0285 मिला है। इनवाइस नंबर ए-005177 चार फरवरी 2025 को सीरप के 13 पीस खरीदे गए। जिसका बैच नंबर LPS-C2411089 है। फिलहाल वर्तमान में स्टाक शून्य है। मौके बिक्र बिल नहीं दिखा सके हैं। फिलहाल जांच के दौरान संदेह के आधार पर दो नमूने संग्रहीत कर राजकीय प्रयोगशाला को भेजे हैं। रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जायेगी।

Exit mobile version