नया बदायूं

6 मार्च को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन, DM ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

बदायूँ। उत्तर प्रदेश के बदायूँ जिले में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के विशेष पुनरीक्षण का कार्य तेजी से शुरू हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी अवनीश राय ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि निर्वाचन संबंधी सभी कार्य पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न किए जाएं।

18 वर्ष के युवाओं पर विशेष फोकस

जिलाधिकारी ने जोर देते हुए कहा कि जो युवा 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं, उनका नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जोड़ा जाए। उन्होंने राजनीतिक दलों से भी अपील की कि वे पात्र युवाओं का मतदाता पहचान पत्र बनवाने में सहयोग करें।

विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की महत्वपूर्ण तिथियां

बैठक के दौरान डीएम ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की नामावलियों के पुनरीक्षण के लिए निम्नलिखित समय-सारणी साझा की
6 जनवरी 2026: मतदाता सूची के आलेख का प्रकाशन।
6 जनवरी से 06 फरवरी 2026: दावे और आपत्तियां दर्ज कराने की अवधि।
6 जनवरी से 27 फरवरी 2026: नोटिस जारी करने, सुनवाई, सत्यापन और आपत्तियों के निस्तारण का समय।: 6 मार्च 2026: मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन।

खंड शिक्षक निर्वाचन नामावली की तैयारी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने खंड शिक्षक निर्वाचन नामावलियों के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन नामावलियों का अंतिम प्रकाशन मंगलवार को किया जाएगा। बैठक में उपस्थित अधिकारी इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा सहित निर्वाचन विभाग के अन्य संबंधित अधिकारी और विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Exit mobile version