नया बदायूं

निकाय चुनाव में न करें लापरवाही, बाधा डालने वालों से कार्रवाई कर निपटें : सौम्या

बदायूं। निकाय चुनाव को लेकर कमिश्नर बरेली सौम्या अग्रवाल ने एडीजी बरेली ज़ोन डा. राकेश सिंह, डीएम मनोज कुमार, एसएसपी डा. ओपी सिंह एवं सीडीओ सहित अधिकारी मंगलवार को डायट स्थित ऑडिटोरियम पहुंचीं। नगर निकाय चुनाव को लेकर निष्पक्ष, निर्भीक एवं सकुशल संपन्न कराने के लिए यहां पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण संपन्न कराया है।
कमिश्नर बरेली सौम्या अग्रवाल ने निर्देश दिए कि प्रशिक्षण के दौरान बेहतर रूप से जानकारी हासिल कर लें, आवश्यक बिन्दुओं के नोट्स तैयार कर लें। चुनाव में केवल सरकारी सुविधाओं का ही प्रयोग करें। निर्वाचन सामग्री छोड़कर न जाएं। यह चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील भी होते हैं। मतदान केंद्र पर समय से पहुंचें एवं वहीं निवास करें। स्वतंत्र, निर्भीक, निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न कराएं। एडीजी बरेली ने कहा कि कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की मौजूदगी में चुनाव संपन्न कराये जायेंगे। एफएसटी एवं एसएसटी सहित अन्य टीमें सक्रिय हैं, जो चुनाव के हर पहलू पर बारीकी से नज़र रखते हुए कार्यवाही करेंगी। खुले मन से तनाव मुक्त होकर कार्य करें, किसी प्रकार की समस्या हो तो, उच्च अधिकारियों को अवगत कराएं, जिससे तत्काल कार्यवाही अमल में लाई जा सके। इस मौके पर एडीएम प्रशासन विजय कुमार सिंह एवं एडीएम वित्त एवं राजस्व राकेश कुमार सिंह, एसपीआरए अजय प्रताप, एसपी सिटी एके श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह सहित सभी एसडीएम और सीओ मौजूद रहे।
Exit mobile version