संवाददाता नया बदायूं। उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के क्रम में आज सदर विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने अपनी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों को बड़ी सौगात दी। विधायक ने क्षेत्र के ग्राम मई रजऊ एवं भिन्दूलिया प्लासी में ‘मॉडल राशन की दुकान’ अन्नपूर्णा भवन का विधि-विधान से शिलान्यास किया।
सुविधाओं से लैस होंगी मॉडल दुकानें
इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि इन मॉडल दुकानों के निर्माण से सार्वजनिक वितरण प्रणाली में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा निर्मित इन दुकानों पर न केवल राशन मिलेगा, बल्कि दैनिक उपयोग की अन्य घरेलू वस्तुएं भी एक ही छत के नीचे सरकारी दरों पर उपलब्ध होंगी। इससे ग्रामीणों को फुटकर सामान के लिए दूर कस्बों या शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
डबल इंजन सरकार का संकल्प,हर गरीब को मिले पोषण
विधायक ने केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार की प्राथमिकता समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करना है। वर्तमान में पारदर्शी व्यवस्था के तहत गरीबों को निशुल्क राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। मेरी विधानसभा में शत-प्रतिशत राशन वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे। उन्होंने आगे कहा कि मॉडल दुकानों का उद्देश्य जनता को उच्च गुणवत्तापूर्ण सामग्री और बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है। यह कदम ग्रामीण अर्थव्यवस्था और सुलभता को मजबूत करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।
कार्यक्रम में गणमान्य जनों की उपस्थिति
शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष नोरंगपाल, जिला उपाध्यक्ष सोबरन सिंह राजपूत, इंस्पेक्टर मनोज सिंह, ब्लाक प्रमुख पति अनेकपाल पटेल, धीरेंद्र सिंह, कृषपाल शाक्य, नेत्रपाल वर्मा, आदेश शर्मा, और ओमपाल वर्मा सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय कार्यकर्ता और ग्रामीण।
