बदायूं। नया बदायूं ब्योरो
बदायूं जनपद के सरकारी अस्पतालों पर लगने वाले जन आरोग्य मेला को लेकर स्वास्थ्य विभाग नहीं, सरकार गंभीर है। शासन की फटकार के बाद जन आरोग्य मेला में मरीजों को उपचार देने के लिए विशेषज्ञ भी उपलब्ध रहेंगे। इसके लिए कवायद शुरू कर दी है। वहीं स्वास्थ्य विभाग प्राइवेट अस्पताल संचालकों से भी डाक्टरों का सहयोग मांग रहा है। इसके लिए पत्राचार हो रहा है। आगामी मेलों में इसका लाभ मिलेगा। मरीजों के बेहतर उपचार मिलेगा।
50 अस्पतालों पर रहेंगे विशेषज्ञ
जिले में हर रविवार को स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जाता है। शासन का प्रावधान है कि हर तीसरे रविवार को विशेषज्ञों की उपलब्धता अनिवार्य कर दी है। बाकी अन्य रविवार को भी विभागीय विशेषज्ञ तैनात रहेंगे। इसके लिए सीएमओ ने जिला पुरुष अस्पताल व जिला महिला अस्पताल के अलावा राजकीय मेडिकल कालेज को पत्र लिखकर विशेषज्ञ लगाये गये हैं तो वहीं प्राइवेट अस्पताल, नर्सिंगहोम व संस्थान से डाक्टरों को मांगा है। महीने के तीसरे रविवार को 50 अस्पतालों पर 50 विशेषज्ञ रहेंगे। जिनके द्वारा उपचार दिया जायेगा। सरकारी डाक्टरों के अलावा प्राइवेट डाक्टर मिलकर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला को सफल बनाएंगे और मरीजों को बेहतर उपचार दिया जायेगा।
आंकड़ों पर एक नजर
कुल सीएचसी : 16
कुल पीएचसी : 01
न्यू पीएचसी : 44
नगरीय स्वास्थ्य केंद्र : 06
एएनएम सब सेंटर : 393
हेल्थ एवं वेलनेंस सेंटर : 269
कुल एएनएम : 513
कुल आशा : 2680
कुल डॉक्टर सृजित पद : 181
कुल डॉक्टर की तैनाती : 73
आरोग्य मेला की ओपीडी : 2000
विशेषज्ञ कुल सेंटर पर रहेंगे उपलब्ध : 50
195 प्रकार की मिलेंगी दवाएं
जनपद में सीएचसी पीएचसी से लेकर जन आरोग्य मंदिर और हेल्थ वेलनेंस सेंटर तक उपचार तो हर समय रहता है। अस्पताल के स्तर के अनुसार उपचार है वहीं इन जन आरोग्य मेला भी लगाये जाते हैं। हर रविवार को लगने वाले जन आरोग्य मेला को लेकर स्वास्थ्य विभाग के पुख्ता इंतजाम हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर इन अस्पतालों पर 195 प्रकार की दवाएं रहती हैं।
पांच हजार तक जाती है ओपीडी
हर रविवार को जन आरोग्य मेला आयोजित किये जाते हैं। सीएचसी पीएचसी, न्यू पीएचसी और हेल्थ बेलनेंस सेंटर सहित केंद्रों पर जन आरोग्य मेला आयोजित किया जाता है। इस मेला में हर रविवार को ओपीडी करीब पांच हजार के करीब रहती है। कई बार तो पांच हजार का आंकड़ा पार भी कर जाती है। मरीजों की संख्या अधिक है और विशेषज्ञों की कमी है इसीलिए सभी अस्पतालों के विशेषज्ञ एवं प्राइवेट अस्पतालों के विशेषज्ञ भी मांगे गए हैं।
सीएमओ की सुनिए::::
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामेश्वर मिश्रा का कहना है कि जन आरोग्य मंदिर पर हर रविवार को मेला आयोजित किये जाते हैं। तीसरे रविवार को जन आरोग्य मंदिर पर विशेषज्ञों की ड्यूटी अस्पतालों पर लगाई जा रही है। विभाग के पास विशेषज्ञ कम हैं इसीलिए प्राइवेट अस्पताल व संस्थानों से भी विशेषज्ञ मांगे गए हैं। आगामी महीने से जन आरोग्य मेला में बेहतर उपचार व परामर्श मिलेगा।
