बदायूं। निजी संपत्ति में चल रहे प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय को खाली कराने के विरोध में गुरुवार को कई अधिवक्ताओं ने सलीम उद्दीन एडवोकेट के नेतृत्व में डीएम को ज्ञापन सौंपा है। अधिवक्ताओं ने कहा कि बीएसए जबरन तरीके से मनमानी करके स्कूल खाली करा रहे हैं। जिससे बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा सरकार शिक्षा को बढ़ावा देना चाहती हैं लेकिन इस हिसाब से यह फैसला सरकार की मंशा के विरुद्ध होगा। हम सरकार प्रशासन से मांग करते हैं कि इस काम में दखल देकर विद्यालयों की पुनः जांच कराई जाए की भवन की स्थिति कैसी है और अगर स्कूल चलाए जा सकते हैं तो चलाए जाए और जो बिल्कुल ही जर्जर हैं उन्हे खाली कराया जाए। क्योंकि भी बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए। इस मौके पर महताब हुसैन एडवोकेट व दीबा हसीब एडवोकेट एवं राज पाल सिंह एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे।