बदायूं। निकाय चुनाव 2023 को संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं। कुछ ही देर में पोलिंग पार्टी में मतदान केंद्रों पर पहुंचेगी और तैयारियां पूर्ण करेंगे। डीएम और एसएसपी ले सभी निकायों को पोलिंग पार्टियां भेजने के लिए मौके पर जाकर निरीक्षण किया और दिशा निर्देश दिए।
आज बुधवार को जिले के छह मतगणना स्थलों से निकाय चुनाव 2023 संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना की गई है। शहर की बदायूं मंडी समिति, उझानी मंडी समिति, बिल्सी मंडी समिति, बिसौली मंडी समिति, सहसवान पॉलिटेक्निक, दातागंज संतोष कुमार मेमोरियल इंटर कॉलेज गंगोला से पोलिंग पार्टियां रवाना की गई। मतगणना स्थलों पर बदायूं मंडी समिति और बिसौली मंडी समिति पहुंचकर डीएम मनोज कुमार और एसएससी डॉक्टर ओपी सिंह ने आला अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और चुनाव व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। डीएम एसएसपी ने कर्मचारियों से कहा कि शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराना किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कोई भी व्यक्ति चुनाव में बाधा उत्पन्न करें तो तत्काल प्रशासन का सहयोग ले। बता दें कि जिले में कल मतदान किया जाएगा। कल सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा। प्रशासन ने पूरी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर रखी है और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई।
210 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान
जिले के 21 नगर पालिका नगर पंचायत में निकाय चुनाव संपन्न कराया जाएगा। इस बार निकाय चुनाव 339 वार्ड के 210 मतदान केंद्र एवं 603 मतदेय स्थलों पर संपन्न कराया जाएगा।
Discussion about this post