बदायूं। जिले में आज 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का पर्व आन वान शान के साथ मनाया जाएगा। पूर्व संध्या पर पुलिस परेड ग्राउंड से लेकर कलक्ट्रेट सहित प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी की गईं। पुलिस परेड़ ग्राउंड में पुलिस की ओर से फुल रिहर्सल किया गया। मगर वर्षा के चलते गणतंत्र दिवस की तैयारियां बार-बार प्रभावित होती रहीं।
गणतंत्र दिवस के पर्व पर होने वाली परेड का बुधवार को ग्रांड रिहर्सल किया गया। रिहर्सल मंगलवार शाम होना था लेकिन बारिश के चलते यह नहीं हो सका। बुधवार को ग्रांड रिहर्सल का एसएसपी डाक्टर ओपी सिंह ने मुआयना किया। साथ ही ड्रिल में शामिल पुलिसकर्मियों को और भी सुधार के निर्देश दिए।
केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा लेंगे परेड़ की सलामी
देश के 74वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस परेड ग्राउंड में गुरुवार को ध्वजारोहण और परेड का कार्यक्रम होता है। कार्यक्रम में इस बार मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा रहेंगे। आमतौर पर परेड की तैयारियों के बाद ग्रांड रिहर्सल 24 जनवरी की शाम को किया जाता है। जबकि 25 जनवरी को परेड का रेस्ट और गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड होती है।
बारिश ने अस्त-व्यस्त किया कार्यक्रम
24 जनवरी को ग्रांड रिहर्सल किया जाना था। जबकि मंगलवार को रुक.रुक कर हो रही बारिश के कारण ऐसा नहीं हो सका। ऐसे में अफसरों ने बुधवार को रिहर्सल कराया और इसमें पाई गई कमियां दूर करने का निर्देश दिया गया।
Discussion about this post