बदायूं। नगर पालिका में आउटसोसिंग के कर्मचारियों ने ईओ डा. दीप कुमार के खिलाफ मोर्च खोल दिया है।हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने ईओ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कर्मचारियों का कहना है कि वेतन और अपनी मांगों को पूरा करने के लिए ईओ से कहो तो वह अभद्रता ही नहीं करते वह जाति सूचक गालियां भी देते हैं। नौकरी से हटाने की धमकी देते हैं इसलिए मोर्चा खोल दिया है।
मंगलवार को नगर पालिका में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले नगर पालिका में आउटसोर्सिंग कर्मचारी, वाहन चालक, व कम्प्यूटर आपरेटर, पंप चालक, ट्यूबैल आपरेटर व सफाई कर्मी हड़ताल की। कर्मचारियों ने यहां ईओ नगर पालिका के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। कर्मचारियों ने हड़ताल के दौरान डीएम मनोज कुमार का ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा है वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय को भी ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में कहा कि सभी कर्मचारियों को छह महीने से लेकर 11 माह तक का वेतन न दिया गया है। वेतन में से काटे जा रहे पीएफ का कोई लेखा जोखा न दिया जा रहा है। कहने के बाद केवल 7500 रुपये का भुगतान किया जाता है। कहा कि तत्कालीन ईओ व सिटी मजिस्ट्रेट भुगतान के नाम पर झूठा आश्वासन देते रहे। वर्तमान ईओ से वेतन सहित मांग की बात करो तो वह अभद्रता करते हैं। आरोप है कि ईओ धमकियां देते हैं कि आपको हटा देना चाहिए बेवजह नगर पालिका पर बोझ की तरह हो। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि ईओ जातिसूचक गालियां भी देते हैं। कहा कि संविदा कर्मचारियों की आठ से दस की मृत्यु हो चुकी है उनके आश्रितों व वारिसों को पुन: सेवा में नहीं लिया गया है। कहका कि नगर पालिका में इससे पूर्व ठेकेदार नईम शास्त्री व नगर पालिका अध्यक्ष चार महीने 11 दिन का ड्राइवरों व सफाई कर्मचारी का तीन महीने 11 दिन, ट्यूबैल कर्मचारियों का छह महीने 11 दिन का वर्ष 2017-18 का भुगतान नहीं किया गया। इसमें अनिल कुमार, राजीव वाल्मीकि सहित शामिल थे।