बदायूं। नए साल के अवसर पर बदायूं के शहर विधायक और पूर्व राज्य मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने क्षेत्र के किसानों को बड़ी सौगात दी है। उनके विशेष प्रस्ताव पर प्रदेश सरकार ने सलारपुर विकासखंड को आकांक्षी विकासखंड योजना के अंतर्गत चयनित किया है। इस योजना के तहत क्षेत्र में कृषि और संबद्ध सेवाओं के विस्तार के लिए 1.50 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है।
कृषि एवं डिजिटल सेंटर का होगा निर्माण
इस बजट से सलारपुर विकासखंड मुख्यालय पर एक आधुनिक दो मंजिला कृषि एवं डिजिटल सेंटर बनाया जाएगा।
भूतल: बीज भंडारण के लिए दो बड़े गोदाम और जनसुविधाओं का निर्माण होगा।
प्रथम तल: किसानों की गोष्ठियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त सभागार, अतिथि गृह और शौचालय बनाए जाएंगे।
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को इस निर्माण कार्य के लिए कार्यदायी संस्था नियुक्त किया गया है। इस केंद्र के बनने से किसानों को बीज वितरण में सुलभता होगी और उन्हें एक ही छत के नीचे आधुनिक कृषि संबंधी जानकारी मिल सकेगी।
किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य
विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने बताया कि सड़कों के जाल के बाद अब उनका फोकस किसानों की आय बढ़ाने पर है। उन्होंने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पत्र लिखकर सलारपुर को इस योजना में शामिल करने का अनुरोध किया था। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश के 100 आकांक्षी विकासखंडों में अब सलारपुर भी शामिल हो गया है। गुप्ता ने कहा, “मेरा संकल्प क्षेत्र को आदर्श बनाना है और मैं जनता की सेवा अपनी मां की तरह करता हूं।
इस खबर से जनता में खुशी की लहर
इस घोषणा के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों और किसानों ने विधायक का आभार व्यक्त किया, प्रधान मुल्लापुर ऋषिपाल कश्यप ने कहा कि विधायक जी ने किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है। रुस्तम शाक्य ने कहा, शासन स्तर पर किसानों की समस्याओं का ठोस समाधान हुआ है। वहीवीरपाल लोधी बोले डबल इंजन सरकार का फोकस समाज के हर वर्ग पर है, यह निर्णय स्वागत योग्य है।

Discussion about this post