शाहजहांपुर नया बदायूं ब्यूरो।उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में मंगलवार शाम एक सड़क हादसे ने तब सनसनी फैला दी, जब पुलिस को दुर्घटनाग्रस्त कार से नशीले पदार्थ और सिरिंज बरामद हुए। यह कार बरेली के विवादित और चर्चित मौलाना तौकीर रजा के बेटे फरमान रजा की थी। पुलिस ने फरमान को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
रोड़वेज बस में घुसी फरमान की तेज रफ्तार कार
यह घटना तिलहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे-24 पर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फरमान रजा अपनी कार से काफी तेज रफ्तार में जा रहा था। इसी दौरान उसकी कार सड़क किनारे खड़ी एक उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में फरमान को गंभीर चोटें नहीं आईं और रोडवेज बस में सवार यात्री भी सुरक्षित रहे।
तलाशी में कार से मिली आपत्तिजनक सामग्री।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस जब फरमान को कार से बाहर निकाल रही थी, तब उसकी संदिग्ध गतिविधियों और लड़खड़ाती बातों ने पुलिस का ध्यान खींचा। संदेह होने पर जब कार और फरमान के पास मौजूद बैग की तलाशी ली गई, तो पुलिस के होश उड़ गए। कार के भीतर से ‘व्हाइट क्रिस्टल’ नामक नशीला पदार्थ और नशा करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सिरिंज बरामद हुई। प्रारंभिक जांच में नशीले पदार्थ की मात्रा लगभग आधा ग्राम आंकी गई है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि बरामद सामग्री सिंथेटिक ड्रग्स का हिस्सा हो सकती है।
पुलिस हिरासत में मौलाना तौकीर का पुत्र फरमान।
पुलिस ने फरमान रजा को तुरंत हिरासत में ले लिया और थाने ले जाकर गहन पूछताछ शुरू की। सूत्रों के अनुसार, शुरुआती पूछताछ में फरमान ने यह स्वीकार किया है कि बरामद व्हाइट क्रिस्टल उसी का है और वह इसका व्यक्तिगत रूप से सेवन करता है। हालांकि, उसने इस बात से इनकार किया कि हादसे के समय वह नशे के प्रभाव में था।
पुलिस अब इस मामले की दो मुख्य पहलुओं पर जांच कर रही है।
1 : मेडिकल जांच: पुलिस ने फरमान का मेडिकल परीक्षण कराया है ताकि यह वैज्ञानिक रूप से स्पष्ट हो सके कि दुर्घटना के वक्त उसके रक्त में नशीले पदार्थों की मौजूदगी थी या नहीं।
2 : सप्लाई चेन: पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फरमान यह प्रतिबंधित ड्रग्स कहाँ से लाया था और क्या वह किसी बड़े ड्रग सिंडिकेट से जुड़ा है।
फोरेंसिक जांच के आधार पर की जाएगी कार्रवाई।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सार्वजनिक सुरक्षा के साथ खिलवाड़ और एनडीपीएस एक्ट के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। इस घटना के बाद बरेली और शाहजहांपुर के राजनीतिक व धार्मिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।

Discussion about this post