लखनऊ, संवाददाता। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उमेश पाल हत्याकांड को लेकर सदन से यह आश्वस्त किया था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे। योगी सरकार की जीरो टारलेंस की नीति शतप्रतिशत लागू होगी। सोमवार को इसकी झलक भी देखने को मिली। जानकारी के अनुसार प्रयागराज के नेहरू पार्क में अतीक गैंग से जुड़े बदमाश अरबाज का का एनकाउंटर हो गया। बताया जा रहा कि उमेश पाल के हत्याकांड के दौरान अरबाज क्रेटा कार चला रहा था। जिस नेहरू पार्क में बदमाश का एनकाउंटर हुआ है, वह उमेश पाल के घर से करीब दो किमी दूर है। एनकाउंटर के बाद प्रदेश भर में चर्चा का विषय बन गया है।
सोमवार को प्रयागराज के नेहरू पार्क में अरबाज पैशन प्रो बाइक से जा रहा था। मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर दी। इसी दौरान वह नेहरू पार्क पहुंच गया। भारी पुलिस बल की घेराबंदी के बीच जहां दोनों तरफ से फायरिंग हुई। एनकाउंटर में अरबाज को गोली लगी तो वहीं एसओजी टीम का भी एक सदस्य घायल हुआ है। अरबाज को एसआरएन ले जा रहे थे, रास्ते में उसकी मौत हो गई। अरबाज प्रयागराज के पूरामुफ़्ती के सल्लाहपुर का रहने वाला था। गैंग का पुराना सदस्य था। उमेश पाल की हत्या के वक्त यही हमलावरों की कार चला रहा था। अरबाज खान पुत्र आफाक खान 25 वर्ष उम्र बताई जा रही। पुलिस का कहना है कि मौके से दो बदमाश भागने में सफल रहे हैं, उनकी तलाश की जा रही है।
सीसीटीवी में दिखा था आरोपी अरबाज
बताया जा रहा है कि उमेश पाल पर हमला करने के बाद अरबाज का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में भी आया था। पता चला था कि पुरामुफ्ती के सल्लाहपुर निवासी अरबाज नाम का शातिर अपराधी कार चला रहा था। उसने हमला भी किया था। पुलिस हमलावरों की तलाश में लगी थी। हमलावर के बारे में क्राइम ब्रांच को पता चला कि वह नीवां क्षेत्र में छिपा है।
अतीक अहमद के परिवार के खिलाफ दर्ज है मामला
वहीं उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अरबाज के एनकाउंटर को लेकर भाजपा विधायक डा. सुलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट कर लिखा- “मिट्टी में मिलाने का अभियान” शुरू, उमेश पाल का एक हत्यारा अरबाज़ पुलिस मुठभेड़ में ढेर, जय हो !!” बता दें कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल और उनके सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद पर दिनदहाड़े हमला हुआ था। इस हमले में आरोपियों ने दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर धूमनगंज थाने में पूर्व सांसद अतीक अहमद, अतीक के भाई अशरफ, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक के दो बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम और नौ अन्य साथियों के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
Discussion about this post