नया बदायूं

10वीं में सीतापुर की प्रियाशीं व 12वीं में महोबा के शुभ ने किया यूपी टॉप

ब्योरो रिपोर्ट, लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (यूपी बोर्ड) ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। 10वीं में कुल 89.78% स्टूडेंट्स पास हुए। छात्रों का पासिंग परसेंट 86.64%, जबकि छात्राओं का 93.34% रहा है। वहीं, 12वीं का कुल रिजल्ट 75.52% रहा है। इसमें 69.34% छात्र और 83% छात्राएं पास हुई हैं। दोनों परीक्षाओं में कुल 432 छात्र टॉप-10 में शुमार रहे हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में 10वीं में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने टॉप किया। उन्होंने 600 में से 590 अंक हासिल किए। 12वीं में महोबा के शुभ छाबड़ा ने टॉप किया। उन्होंने 500 में से 489 अंक हासिल किए। हाईस्कूल और इंटर, दोनों ही परीक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी है। दोनों परीक्षाओं के ओवरऑल एवरेज में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से 10.18% आगे रहा।
यूपी बोर्ड ने बनाया नया रिकॉर्ड
पुराने रिकॉर्ड पर नजर डाले तो अब तक अप्रैल में सिर्फ दो बार यूपी बोर्ड के नतीजें घोषित किए गए हैं। एक बार 2018 में 29 अप्रैल को तथा दूसरी बार 2019 में 27 अप्रैल को। ऐसे में यूपी बोर्ड इस बार 27 अप्रैल से पहले 25 अप्रैल को रिजल्ट घोषित कर एक और रिकॉर्ड स्थापित किया है।
18 मार्च को शुरू हुआ था मूल्यांकन
यूपी बोर्ड की कक्षा 10 और 12 की उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने का कार्य 18 मार्च से शुरू हुआ था। कापियों के मूल्यांकन के लिए 1,43,933 परीक्षक लगे थे। ओएमआर शीट पर पहली बार हुई हाईस्कूल की 20 अंकों की परीक्षा का मूल्यांकन परीक्षा के दौरान ही शुरू करा दिया गया था। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य रिकॉर्ड तोड़ते हुए निर्धारित तारीख एक अप्रैल से पहले ही यानी 31 मार्च को ही पूरा कर लिया गया था। रिकार्ड के संकेत पहली बार तय तिथि के एक दिन पहले संपन्न हुए मूल्यांकन से मिल भी गए हैं।

अब सोमवार से शुरू होगी स्क्रूटनी

डॉ. महेंद्र देव ने बताया कि सोमवार के बाद स्क्रूटनी के आवेदन शुरू हो जाएंगे। किसी छात्र को लगता है कि उसके नंबर कम आए हैं तो वह स्क्रूटनी भर सकता है। 30 सालों में पहली बार हुआ है कि कोई पेपर लीक नहीं हुआ है। उत्तर पुस्तिकाओं पर में भी सिक्योरिटी के लिए पहली बार QR कोड लगाया गया था। इसके अलावा, यूपी बोर्ड ने सभी रिजनल ऑफिस में अगले सप्ताह ग्रीवांस सेल शुरू कर देगी। यहां एप्लीकेशन देने पर टाइम के भीतर छात्रों की समस्याओं का निराकरण होगा। यूपी बोर्ड ने सीबीएसई और आईसीएसई की तुलना में पहले रिजल्ट जारी किया है। 10वीं और 12वीं बोर्ड स्टेट टॉपर को स्टेट लेवल पर और डिस्ट्रिक्ट टॉपर को जिला स्तर पर योगी सरकार द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

 

हाईस्कूल में टॉप-10 में 179 स्टूडेंट्स

  • 10वीं का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में 1.57% ज्यादा रहा है। 2022 में 88.28% छात्र पास हुए थे।
  • इस साल हाईस्कूल में 31,06,157 रेगुलर और 10297 प्राइवेट छात्र रजिस्टर्ड थे। इनमें 2565176 रेगुलर और 5811 प्राइवेट पास हुए हैं।
  • छात्राओं का पासिंग परसेंट छात्रों से 6.7% ज्यादा रहा है। हाईस्कूल का ये रिजल्ट पिछले 10 सालों में सबसे अच्छा रहा है।
  • हाईस्कूल के टॉप-10 में 179 बच्चों ने जगह बनाई है। टॉपर्स लिस्ट में कुशीनगर में आखिरी नंबर पर प्राची शाही है। उसने 600 में से 579 अंक हासिल किए हैं।
  • 10वीं में सबसे अच्छा रिजल्ट 94.41% के साथ कानपुर नगर का रहा। सबसे खराब प्रदर्शन सोनभद्र जिले का 77.82% के साथ रहा।
  • अब अगर रिजल्ट की तुलना करें, तो 2023 में 89.85% परीक्षार्थी पास हुए, वहीं 2022 में 88.28% सफल हुए थे। इस तरह पिछले साल की तुलना में सिर्फ 1.57% रिजल्ट बेहतर रहा।

इंटर में छात्रों से 13.66% छात्राएं ज्यादा सफल

  • 12वीं में का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में 9.81% कम रहा है। 2022 में 12वीं का पासिंग प्रतिशत 85.33 था।
  • इस साल परीक्षा में 19,41,717 परीक्षार्थी सफल रहे। जोकि 75.52% रहा। इंटर में टॉप-10 में 253 छात्रों ने जगह बनाई है।
  • लिस्ट में आखिरी नाम कुशीनगर की निशा पटेल हैं। उन्होंने 500 में से 478 अंक हासिल किए हैं।
  • इंटर के रिजल्ट में सबसे अच्छा प्रदर्शन अमरोहा का रहा। जबकि, सबसे कम बच्चे बलिया में पास हुए। बलिया में 56.08% स्टूडेंट्स पास हुए।
Exit mobile version