नया बदायूं

ज्वैलर्स एसोसिएशन और भारत विकास परिषद ने किया भव्य पुलिस सम्मान समारोह, सम्मानित हुए पुलिसकर्मी

नया बदायूं संवाददाता|
जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और साहसिक वारदातों का त्वरित खुलासा करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु आज राजमहल गार्डन में एक भव्य ‘पुलिस सम्मान समारोह’ आयोजित किया गया। यह गौरवशाली कार्यक्रम बदायूं ज्वैलर्स एसोसिएशन एवं भारत विकास परिषद, बदायूं के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

मां सरस्वती की वंदना से शुभारंभ

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. बृजेश कुमार सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर और माल्यार्पण के साथ किया गया। समारोह में भारी संख्या में व्यापारी वर्ग और प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।

सफलता की गूंज- 48 घंटे में खुलासे का रिकॉर्ड

समारोह का मुख्य उद्देश्य पुलिस द्वारा हाल ही में ज्वैलर्स के यहाँ हुई बड़ी लूट की घटनाओं का सफल अनावरण करना था। उल्लेखनीय है कि जनपद में विगत दिनों जुगल किशोर प्रहलाद लाल ज्वैलर्स (बदायूं), खितौरा में दिनदहाड़े हुई लूट और गुलड़िया में सर्राफ के यहाँ हुई वारदातों ने व्यापारियों में भय पैदा कर दिया था। लेकिन डॉ. बृजेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने न केवल इन घटनाओं का सफल पर्दाफाश किया, बल्कि लूटा गया शत-प्रतिशत सामान भी बरामद कर व्यापारियों का विश्वास जीता।

अधिकारियों और जांबाज टीमों का सम्मान

उत्कृष्ट कार्य के लिए SSP सहित पूरी टीम को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो प्रदान कर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में प्रमुख रूप से-
एसपी सिटी, एसपी देहात और क्षेत्राधिकारी बदायूं, उझानी व बिल्सी।
एसओजी (SOG) टीम, सर्विलांस टीम और स्वार्ट टीम।
SHO कोतवाली, SHO सिविल लाइन्स, आर.आई. पुलिस लाइन और महिला थाना टीम।
मिशन शक्ति एवं पी.आर.ओ. की टीम।

साहित्यिक प्रस्तुति और कुशल संचालन

सभा का सफल संचालन भारत विकास परिषद के कोषाध्यक्ष व समाजसेवी आर.के. उपाध्याय एवं समाजसेवी रचना शंखधार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। श्री उपाध्याय ने SSP का परिचय देते हुए उनकी कार्यशैली की प्रशंसा की और बताया कि उनके आने के बाद बदायूं में अपराधों पर अंकुश लगा है। इस दौरान दिवाकर वर्मा एडवोकेट ने पुलिस बल के सम्मान में अत्यंत सुंदर कविताएं और मुक्तक पढ़े, जिससे माहौल और भी उत्साहपूर्ण हो गया।

जनता के प्रति पुलिस की प्रतिबद्धता

अपने संबोधन में SSP डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने इस सम्मान के लिए जनता का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस बल भविष्य में भी जनता के दुख-दर्द को अपना समझकर कार्य करेगा और अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई जारी रहेगी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में हरि कृष्ण वर्मा एवं बालकृष्ण वर्मा (मै. श्यामलाल के नाती ज्वैलर्स शोरूम, टिकटगंज) का विशेष आर्थिक एवं व्यवस्थागत सहयोग रहा। अंत में सभा अध्यक्ष द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों और सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

Exit mobile version