ब्योरो कार्यालय (नई दिल्ली)। देश आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। देश भर में उत्साह और उल्लास के रूप में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। हर घर तिरंगा लहरा रहा है, देश भर में झंडा रोहण हो रहा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लाल किला से ध्वजारोहण किया है। जिसके बाद उनका संबोधन कर रहे हैं। जिसमें कहा कि यह भारत आत्मविश्वास का देश है यह भारत न रूकता है, न थकता है और न हारता है। देश की एकजुटता और वीरता की वजह से आज हम सब आजाद देश में जी रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को दिल्ली के लाल किले से राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं। स्वतंत्रता दिवस 2023 के अवसर पर देश भर के गणमान्य व्यक्ति समारोह में शामिल हुए। इस साल पीएम मोदी लगातार 10वीं बार लाल किला पर तिरंगा फहराया है और इस समय देश को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा,”मेरे परिवारजन पूज्य बापू के नेतृत्व में जिन लोगों ने बलिदान दिए, ऐसे अनगिनत वीरों को मैं नमन करता हूं। उस पीढ़ी में शायद ही कोई व्यक्ति होगा, जिसने अपना योगदान न दिया होगा। जिन जिन ने योगदान दिया है, बलिदान दिया है, त्याग किया है, तपस्या की है। उन सभी को आदर पूर्वक नमन करता हूं। पीएम मोदी ने आगे कहा,”इस बार प्राकृतिक आपदा ने देश के कई हिस्सों में अकल्पनीय संकट पैदा कर दिया है. मैं इसका सामना करने वाले सभी परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।”
पीएम मोदी का कहना है, दुनिया अभी भी कोरोना से उबर नहीं पाई है। युद्ध ने एक और संकट को जन्म दे दिया। आज दुनिया महंगाई के संकट से जूझ रही है। महंगाई ने पूरी वैश्विक अर्थव्यवस्था को अपनी गिरफ्त में ले लिया है…यह दुर्भाग्यपूर्ण है जब हम अपनी जरूरत का सामान आयात करते हैं, तो हम मुद्रास्फीति भी आयात करते हैं, लेकिन भारत ने मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए सभी प्रयास किए… हम सिर्फ इसलिए संतुष्ट नहीं हो सकते कि हमारी स्थिति बाकी दुनिया से बेहतर है। मेरे देश के नागरिकों पर महंगाई का बोझ और कम हो इसके लिए मुझे और कदम उठाने होंगे। हम वो कदम उठाएंगे और मेरे प्रयास जारी रहेंगे…”