न्यूज एजेंसी, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भयंकर गर्मी में जनता के लिए खुशखबरी की खबर देकर राहत देने का काम किया है। यूपी विद्युत नियामक आयोग ने यूपीपीसीएल द्वारा बिजली की दरों को बढ़ाने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। आयोग ने यह फैसला गुरुवार को सुनाया। राज्य में बिजली की पुरानी दरें ही लागू रहेंगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में चार साल पुरानी बिजली दरों को ही लागू रखने को कहा है नया प्रस्ताव जिसको ठुकरा दिया है।
चौथे साल नहीं बढ़े रेट
सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में लगातार चौथे साल बिजली की दरें नहीं बढ़ेंगी। हाल में ही यूपी पावर कार्पोरेशन लिमिटेड ने बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी के लिए प्रस्ताव दिया था। लेकिन जनता ने इस प्रस्ताव का काफी विरोध किया था। अब विद्युत नियामक आयोग ने इस प्रस्ताव को ठुकराकर भीषण गर्मी से जूझ रही जनता को राहत की सांस दी है।
गर्मी में सरकार ने दी राहत
गर्मी में एसी, कूलर और पंखा का काफी ज्यादा इस्तेमाल होता है। यदि बिजली दरों में बढ़ोत्तरी होती तो इसका सीधा प्रभाव आम जनता की जेब पर पड़ता।
Discussion about this post