बदायूं। निकाय चुनाव में नामांकन के बाद अगली प्रक्रिया में नामांकन पत्रों की जांच पूरी की गई है। मंगलवार को जिले में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिले के 21 नगरी निकाय के लिए छह स्थानों पर नामांकन स्थल बनाए गए हैं। इसमें बदायूं मंडी समिति, उझानी मंडी समिति, बिल्सी मंडी समिति, बिसौली मंडी समिति, सहसवान पॉलिटेक्निक, दातागंज के संतोष कुमार मेमैरियल इंटर इंटर कॉलेज गनगोला में नामांकन पत्रों की जांच की गई। यहां आरओ व एआरओ द्वारा एक-एक नामांकन पत्रों की एक-एक गाइड लाइन बिंदु के अनुसार जांच की है। इसमें प्रत्याशियों को बुलाकर उनके नामांकन पत्रों की कमियां पूरी कराई जा रही है। शहर के मंडी समिति स्थित नामांकन स्थल सहित सभी नामांकन स्थलों पर प्रत्याशियों की भीड़ बड़ी संख्या में रही है। इसके बाद प्रशासन ने नामांकन पत्रों की जांच के बाद रिपोर्ट जारी की है। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 52 नामांकन स्थल निरस्त किये गये हैं जिसके बाद अब सभी 21 निकायों में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी 227 बचे हैं वहीं सदस्य पद के लिए 29 पर्चा निरस्त किये गये हैं अब 1606 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। बतादें कि अध्यक्ष पद के लिए सबसे ज्यादा अलापुर में 13 व उसावां में सात, उझानी में चार सहित 52 पर्चा निरस्त हुए हैं।
जांच के बाद अध्यक्ष पद के आंकड़े :–
निकाय का नाम अस्वीकृत पर्चा स्वीकृत पर्चा
बदायूं 00 12
उझानी 04 07
ककराला 02 16
कछला 00 10
गुलड़िया 10 06
कुंवरगांव 00 11
सखानू 00 14
बिल्सी 00 06
रूदायन 00 09
इस्लामनगर 05 09
बिसौली 02 09
वजीरगंज 01 12
सैदपुर 00 11
फैजगंज 00 10
मुड़िया 02 06
दातागंज 03 13
उसहैत 02 12
उसावां 07 20
अलापुर 13 11
सहसवान 01 18
दहगवां 00 05
कुल 52 227
जांच के बाद सदस्य पद के आंकड़े :–
निकाय का नाम अस्वीकृत पर्चा स्वीकृत पर्चा
बदायूं 05 162
उझानी 02 136
ककराला 00 96
कछला 00 42
गुलड़िया 02 27
कुंवरगांव 00 26
सखानू 03 42
बिल्सी 04 80
रूदायन 00 34
इस्लामनगर 00 87
बिसौली 02 111
वजीरगंज 00 72
सैदपुर 01 45
फैजगंज 00 35
मुड़िया 00 35
दातागंज 05 108
उसहैत 00 79
उसावां 00 74
अलापुर 00 108
सहसवान 05 143
दहगवां 00 64
कुल 29 1606