नया बदायूं

यूपी एसटीएफ की मुठभेड़ में खूंखार गैंगस्टर अनिल दुर्जाना ढेर

न्यूज एजेंसी, नई दिल्ली। यूपी एसटीएफ ने गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना (36) को जानी में भोला की झाल पर मुठभेड़ में मार गिराया। दुजाना पर 62 केस दर्ज हैं। दिल्ली और यूपी पुलिस लगातार इस कुख्यात अपराधी की तलाश कर रही थी। एसटीएफ का दावा है कि दुजाना यहां किसी हत्या के इरादे से घूम रहा था। एसटीएफ ने अनिल दुजाना की घेरा बंदी की। तभी उसने एसटीएफ पर फायर कर दिया, जवाबी फायरिंग में गोली अनुली दुजाना को लग गई, जिससे अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया।

 दर्ज हैं 62 मुकदमे

दुजाना पर 18 मर्डर समेत रंगदारी, लूटपाट, जमीन पर कब्जा, कब्जा छुड़वाना और आर्म्स एक्ट समेत 62 केस दर्ज हैं कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना पर। उस पर रासुका और गैंगस्टर एक्ट भी लग चुका है। गैंगस्टर सुंदर भाटी पर एके-47 से हमले का आरोपित है। पुलिस रिकॉर्ड में 2002 में गाजियाबाद के कवि नगर थाने में इसके खिलाफ हरबीर पहलवान की हत्या का पहला मुकदमा दर्ज हुआ। गैंगस्टर अनिल दुजाना ने फरवरी 2019 को सूरजपुर कोर्ट में बागपत की पूजा से सगाई की थी। वह फरवरी 2021 को जमानत पर बाहर आया और पूजा से शादी कर ली। यूपी पुलिस की जांच में आया था कि दुजाना की पत्नी पूजा के पिता लीलू का बागपत में राजकुमार से चालीस बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। राजकुमार ने अपनी दो बेटियों की शादी गाजियाबाद के कुख्यात बदमाश हरेंद्र खड़खड़ी और उसके भाई से कर दी थी। पूजा के पिता ने अपनी बेटी के लिए खड़खड़ी से बड़े बदमाश अनिल दुजाना को ढूंढ लिया।
साहिबाबाद में किया था शूट आउट
अनिल दुजाना गौतमबुद्धनगर जिले का रहने वाला है। उस पर 20 से ज्यादा हत्या, लूट, जानलेवा हमले कई मामले दर्ज हैं। वर्ष 2011 में अनिल दुजाना गैंग ने साहिबाबाद में एक शादी समारोह में शूट आउट किया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी।
सुर्खियों में रहा दुजाना गांव
यूपी के बुलंदशहर में दुजाना गांव सत्तर और अस्सी के दशक में काफी सुर्खियों में रहा था। यहां के सुंदर डाकू का खौफ दूर-दूर तक था। उसके किस्से गांव के लोग गर्व से बताने में नहीं हिचकते। गांव वाले बताते हैं कि एक फौजी ने कैसे डाकू की राह पकड़ ली। एक मुठभेड़ में पुलिस ने सुंदर डाकू को मार गिराया था। इसी दुजाना गांव का है अनिल दुजाना।
Exit mobile version