बदायूं। ब्लाक उझानी के संवलियन विद्यालय नौशेरा और कादरचौक ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय असरासी, प्राथमिक विद्यालय सरफुद्दीन नगला एवं प्राथमिक विद्यालय इस्माईलपुर का डीएम मनोज कुमार ने निरीक्षण किया। डीएम ने शिक्षकों को निर्देश दिए कि गांव में विद्यालय में आने वाले बच्चों को चिन्हित कर उनका नामांकन कराएं। विद्यालयों में साफ-सफाई एवं रंगाई पुताई कराई जाए। विद्यालयों में शैक्षिक वातावरण बनाया जाए। सभी शिक्षक रुचि लेकर बच्चों को पढ़ाएं। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रतिदिन विद्यालय में आने वाले बच्चों के माता-पिता को बुलाकर गांव वालों के सामने सम्मानित किया जाए। शिक्षक बच्चों को मेहनत से पढ़ाएं और उनका उज्जवल भविष्य बनाएं। उन्होंने निपुण ऐप पर कक्षा 1 से 3 तक के छात्र छात्राओं का परीक्षण किया। विद्यालयों में शौचालय एवं हैंडवास साफ-सुथरे रखे जाएं। विद्यालयों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। संविलयन विद्यालय नौशेरा में शौचालय, हैंडवास गंदे मिले और कक्षाओं में लगे चार्ट धूंल फांक रहे थे, विद्यालय भवन के कोने पर पेड़ उग आए हैं, छत से प्लास्टर गिर रहा है। विद्युत वायरिंग एवं विद्यालय परिसर में कूड़ा करकट व्याप्त है एवं परिसर में घास खड़ी है। इन तमाम कमियों को देखते हुए डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रधानाध्यापक पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। कहा कि एक सप्ताह के अंदर सभी खामियों को दूर किया जाये। उन्होंने कंपोजिट विद्यालय असरासी में व्यवस्थाएं ठीक होने पर प्रसन्नता व्यक्त की।
Discussion about this post