नया बदायूं। संवाददाता
युवा मंच संगठन मार्गदर्शिका वरिष्ठ समाजसेविका आशा गुप्ता के द्वारा राबिया अंसारी पुत्री जहीर अहमद निवासी नगर पंचायत उसहैत को केजीएमयू लखनऊ की तकनीकी अधिकारी नेत्र विज्ञान परीक्षा में उत्तर प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। राष्ट्रीय स्तर पर एम्स दिल्ली में सातवां स्थान प्राप्त करने पर अपनी नगर पंचायत उसहैत अपने परिवार और समाज का नाम रोशन करने पर सम्मानित किया।
युवाओं को मिलेगा सबक
सम्मान कार्यक्रम में युवा मंच संगठन के संस्थापक ध्रुव देव गुप्ता और मोटिवेशनल स्पीकर/शिक्षाविद कमरान रोशन ने सयुक्त रूप से कहा कि यह उपलब्धि न केवल राबिया की मेहनत ईमानदारी और दृढ़ संकल्प का परिणाम है और बल्कि यह हमारे जिले की बालिकाओं व युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है सभी को इनपर पर गर्व है।
बिटिया राबिया ने लिखा इतिहास
समाजसेविका आशा गुप्ता ने राबिया को सम्मान पत्र एहतिराम नामा से सम्मानित करते हुए कहा उसहैत की बिटिया ने आज इतिहास लिखा है। उससे अन्य बालक-बालिकाओं छात्र-छात्राओं के मनोबल में वृद्धि होगी। हम होनहार बेटी राबिया की उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इस पर प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर कामरान रोशन के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास्तव, श्यामू गुप्ता, अखलाक अंसारी आदि उपस्थित रहे।

Discussion about this post