नया बदायूं

वीरांगना चौक पर पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि अर्पित करते विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारी।

बदायूं। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) 2002 साबरमती एक्सप्रेस नरसंहार के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए नरसंहार की 21वीं बरसी पर विहिप ने सोमवार को वीरांगना चौक पर मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखा। बतादें कि 27 फरवरी, 2002 को हुए नरसंहार के 59 पीड़ितों की याद में वीएचपी हर वर्ष श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित करती रही है। श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए श्रीराम जय राम जय जय राम विजय महामंत्र के जप की पूर्णाहुति कर अयोध्या से कर्णावती (अहमदाबाद) जा रहे 59 श्रीराम भक्त आज ही के दिन गुजरात के गोधरा स्टेशन पर ट्रेन के डब्बे में जला कर मार डाले गए।
शहर के वीरांगना चौक पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष नीरज रस्तोगी जी ने कहा हिन्दुओं को डराने के लिए किए गए इस दुस्साहस से हिन्दू समाज डरने के स्थान पर उठ खड़ा हुआ। उसके बाद गुजरात में जो कुछ हुआ वह स्वतःस्फूर्त हिन्दू शौर्य के जागरण का परिणाम था। आक्रान्ताओं और उनके वंशजों के लिए यह घटना एक सबक बन गई। यदि हिन्दू जाग गया तो कोहराम मचा देगा। इस मौके पर जिला मंत्री उज्जवल गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष डीएन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष सरदार महेंद्र पाल, नगर मठ मंदिर प्रमुख राजीव जौहरी, नगर अध्यक्ष गौरव भारद्वाज, नगर उपाध्यक्ष ऋषि वर्मा, मातृ शक्ति संयोजिका रचना शंखधर, आरके उपाध्याय, सह जिला मंत्री हरिओम पाठक, जिला संयोजक बजरंग दल शांतनु दुबे, मीडिया प्रभारी मयूर गुप्ता शामिल रहे।
Exit mobile version