बदायूं। दातागंज ब्लाक व तहसील क्षेत्र के गांव डहरपुरकलां स्थित विद्यालय में मंगलवार को शिक्षक संकुल मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें संकुल डहरपुरकलां के सभी प्रधानाध्यापकों एवं संकुल शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। यहां सभी ने विद्यालय के स्मार्ट क्लास में मंगलवार को 12 बजे से निपुण भारत मिशन के अंतर्गत होने वाले यूट्यूब सेशन के माध्यम से महानिदेशक शिक्षा के दिशा निर्देशों को सुना व समझा।
बैठक में मंगलवार को एआरपी फरहत हुसैन ने शिक्षकों को विषयवार टीएलएम निर्माण व प्रस्तुतिकरण एवं विज्ञान लैब बनाने को प्रेरित किया। एआरपी राहुल चौधरी ने विद्यालय को निपुण बनाने को कक्षावार पाठ्योजना के अनुसार शिक्षण कार्य व शिक्षक डायरी व निपुण आंकलन को जानकारी दी। राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका सीमा राजन ने हिंदी भाषा के अंतर्गत बच्चों को विलोम शब्द को रोचक व आसान तरीके से सिखाने को टीएलएम का प्रस्तुतिकरण किया। संकुल शिक्षक धीरज सागर बलवीर धर्मेंद्र व अरुण कुमार ने हिंदी गणित व इंग्लिश के टीएलएम का प्रस्तुतिकरण किया। सभी ने विद्यालय के सभी कक्षाकक्षों एवं लाइब्रेरी व स्मार्टक्लास किचिन गार्डन को देखा और विद्यालय के भौतिक और बालमैत्रिक परिवेश की प्रशंसा की। इस अवसर पर अलका गुप्ता, ममता चौधरी, शीतल, प्रवेश कुमार, संत, अवनीश कुमार, राजेश कुमार, अर्जित सिन्हा, पुष्पेंद्र सिंह, शैलेंद्र सिंह, मिथलेश कुमारी शामिल रहीं।