बदायूं। जिले में गांव-गांव स्वच्छता को लेकर केंद्र सरकार की योजनाओं ने दशा सुधारने का काम किया है। गांव-गांव पार्क, शौचालय, पंचायत घर आधि बनने के बाद गांव का विकास चमकने लगा है। अब केंद्र सरकार का स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को सर्वे चल रहा है। जिससे ग्रामीण क्षेत्र में भी सर्वे के बाद रैंक जारी की जा सके और गांव की दशा को सुधारा जा सके। इसके लिए सर्वे रफ्तार से चल रहा है। जनपद की ग्राम पंचायतों ने बेहतरीन काम किया है और प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
बुधवार को शासन से स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के सर्वे को लेकर पंचायत निदेशक ने रैंक जारी की है। जिसमें बदायूं स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में सर्वे को लेकर बदायूं को दूसरा स्थान उत्तर प्रदेश में मिला है। जारी आदेश व रैंक के अनुसार जिले में 1037 ग्राम पंचायत हैं जिसमें 98.98 प्रतिशत ग्राम पंचायतों ने स्वंय मूल्याकंन कर अपलोड कर दिया है। यह मूल्यांकन 25 दिसंबर 2023 तक किया जाना है। पहले चरण को स्वंय मूल्याकन का कार्य 25 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। यह सर्वे स्वच्छता को लेकर 15वें वित्त से कराए गए कार्य एवं मनरेगा से ओडीएफ प्लस के लिए कराए गए कार्यों को लेकर कराया जा रहा है। सर्वे के बाद केंद्र सरकार से रैंक जारी होगी और फिर पुरुस्कार ग्राम पंचायतों को मिलेगा।
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा का कहना है कि शासन के निर्देश पर जिले में स्वच्छता सर्वेक्षण कार्य चल रहा है, ग्राम पंचायत स्वयं मूल्यांकन आनलाइन तरीके से कर रही हैं। ग्राम पंचायतों ने अच्छा काम किया है इसलिए प्रदेश में दूसरा स्थान मिला है। बीते दिन जनपद पहले स्थान पर भी रह चुका है।
Discussion about this post