नया बदायूं

यूनियन क्लब पर रोजगार सेवकों का विरोध प्रदर्शन

यूनियन क्लब पर धरना प्रदर्शन।

बदायूं। शहर के जिला पंचायत के पास यूनियन क्लब में ग्राम रोजगार सेवकों का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें तमाम मागों से संबंधित ज्ञापन डीएम के नाम का सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार को सौंपा गया। जिला अध्यक्ष शेर सिंह यादव ने धरने को संबोधित करते हुए कहा ग्राम रोजगार सेवकों का मानदेय 4 माह से नहीं मिला है। होली का त्योहार नजदीक है बिना मानदेय के रोजगार सेवक परेशान हैं। मानदेय नहीं मिला तो होली जैसा त्योहार फींका मनेगा। कर्मचारी भविष्य निधि का पैसा हमारे मानदेय से काटा जा रहा है लेकिन हमारे यूएएन खाते में जमा नहीं किया जा रहा है। ग्राम रोजगार सेवकों को एमएमएस करने के लिए उच्च गुणवत्ता का मोबाइल फोन के साथ-साथ फोन रिचार्ज करने की व्यवस्था की जाए। मनरेगा फाइल को बनाने के लिए प्रशासनिक मद से स्टेशनरी का खर्चा दिया जाए। इस मौके पर ग्राम रोजगार सेवको में राजकिशोर शाक्य, वेदपाल राजपूत, सुखवेंद्र सिंह, मोहम्मद सलीम , अरमान सिंह, मोहित कुमार, अनोज कुमार शामिल रहे।
Exit mobile version