बदायूं। जिले में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास तथा धूमधाम से मनाया गया। पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। डीएम मनोज कुमार ने एडीएम वित एवं राजस्व संतोष कुमार वैश्य व एडीएम प्रशासन विजय कुमार एवं नगर मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ कलेक्ट्रेट में झण्डारोहण कर तिरंगे को सलामी दी व राष्ट्रगान गाया गया। अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान में उल्लिखित संकल्पों की शपथ दिलाई। कलेक्ट्रेट स्थित शहीद पार्क पहुंचकर डीएम ने अन्य अधिकारियों के साथ पर शहीद स्थल पर पुष्प अर्पित किए। डीएम ने सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, सीडीओ एवं सीएमओ डा. प्रदीप वार्ष्णेय के साथ गांधी नेत्र चिकित्सालय में गांधी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर झण्डारोहण कर तिरंगे की सलामी ली। इधर पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने डीएम व एसएसपी डा. ओपी सिंह के साथ झण्डारोहण कर परेड की सलामी ली। जनपद न्यायाधीश पंकज अग्रवाल सहित उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने पुलिस परेड ग्राउंड में हाल बनने के लिए अपनी निधि से 20 लाख रूपए की घोषणा की बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके बाद बदायूं क्लब में भी डीएम ने झंडारोहण किया। यहां डा. अक्षत अशेष सहित उपस्थित रहे।
हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस
बदायूं। गणतंत्र दिवस का पर्व मदर्स पब्लिक स्कूल निकट उझानी रोड में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक राजेश यादव एवं प्रधानाचार्या ज्योति सक्सेना द्वारा मां सरस्वती का वंदन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर के ध्वजारोहण तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। गणतंत्र दिवस एवं वसंत पंचमी पर देशभक्तिगीत व नृत्य एवं लघु नाटिका बालिकाओं द्वारा प्रदर्शित की गई।
गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी पर्व मनाया
बदायूं। मीरा चौकी स्थित श्रीराम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में 74 वां गणतंत्र दिवस एवं विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का प्राकट्य उत्सव बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नवीन शिशुओं का हुआ पाटी पूजन कार्यक्रम। नगर में भारत माता शोभायात्रा निकाली गई। लोगों ने पुष्प वर्षा की। प्रधानाचार्य कालिका प्रसाद गंगवार ने एवं कार्यक्रम का संचालन राजेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर व्यवस्थापक ओमप्रकाश वैश्य एवं दिनेश कुमार वैश्य व हरीश गुप्ता सहित शामिल रहे।
गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया
बदायूं। शहर के पंजाबी चौक स्थित एसएम चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस मनाया गया। देश के संविधान के 74 साल पूरे होने की खुशी में तिरंगा फहराया। इस मौके पर प्रधानाचार्य रितिका गुप्ता एवं अध्यापिका एवं छात्र छात्राओं मौजूद रहे।
ब्लूमिंगडेल स्कूल बदायूं में गणतंत्र दिवस
बदायूं। ब्लूमिंगडेल स्कूल बदायूं की शाखा में गणतंत्र दिवस की धूम रही। सर्वप्रथम स्कूल के निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता व अध्यक्षा पम्मी मेहंदीरत्ता ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद स्कूल के एनसीसी कैडेट्स व विभिन्न सदनों के छात्र व छात्राओं ने मार्चपास्ट के ज़रिए उत्तम क़दमताल का प्रदर्शन किया। ब्लूम्स के हाल में देशभक्ति से सरावोर बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर मैनेजिंग हेड ईशान मेहंदीरत्ताश्वेता व प्रधानाचार्या शोभा फ़्रांसिस के द्वारा बच्चों का विशेष उत्साहवर्धन किया गया।