बदायूं। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पशुधन स्वस्थ्य एवं पशु रोग नियंत्रण योजना के तहत 201 करोड़ रूपये की लागत से 520 मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट टोल फ्री हेल्पलाइन 1962 का शुभारंभ किया गया। मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट के माध्यम से प्रदेश के सभी पशु पालकों को उनके पशुओं का उपचार उनके द्वार पर ही उपलबध हो सकेगा। प्रदेश स्तर पर 05 जोन गोरखपुर, बनारस, लखनऊ, आगरा, मेरठ बनाए गए हैं।
रविवार को जिले में टोल फ्री हेल्पलाइन-1962 मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट का शुभारंभ सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, डीएम मनोज कुमार, परियोजना निदेशक, डीआरडीए अनिल कुमार, सीवीओ डा. निरंकार सिंह द्वारा किया गया। कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी परिसर से जनपद को प्राप्त 03 मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट को जन सेवा के लिए समर्पित करते हुए हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया। डीएम ने बताया कि जिले को 13 मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट का आवंटन किया गया है। मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट वाहनों का मुख्यालय ब्लाक स्तरीय होगा। इस मौके पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश कुमार, वरिष्ठ सहायक आदिल रशीद नकवी सहित उपस्थित रहे।
यूनिट में यह रहेगी टीम
मोबाइल वाहन यूनिट पर 01 पशु चिकित्सा अधिकारी, 01 मल्टी टास्किंग पर्सनल (पैरा-वेटेरिनेरियन), 01 वाहन चालक (सह सहायक) की तैनाती होगी।
45 मिनट के अंदर मिलेगी सुविधा
पशुपालकों द्वारा 1962 पर काल करने पर डायल 112 की तर्ज पर 45 मिनट के अंदर अस्वास्थ पशुओं के उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। वाहन के अंदर उपचार को शेल्य चिकित्सा की सुविधा के साथ-साथ अन्य उपचार के लिये दवाईया एवं उपकरण उपलब्ध होगें। इस सेवा का संचालन प्रतिदिन नियत मार्ग पर सुबह 8 बजे से 2 बजे तक किया जाएगा साथ ही आकस्मिक सेवा का समय सुबह 10 बजे से शाम 08 बजे तक होगी।
Discussion about this post