नया बदायूं

पीपीपी माडल से 412.78 करोड़ में बन रहा  महिला पीएसी बटालियान, निर्माण अधूरा

बदायूं। दातागंज तहसील के गांव सैजनी में शनिवार को डीएम मनोज कुमार ने निर्माणाधीन महिला पीएसी बटालियन का निरीक्षण किया। महिला पीएसी बटालियन रा 412.78 करोड़ की लागत से निर्माण हो रहा है। डीएम मनोज कुमार ने धीमे रफ्तार पर नाराजगी जताई और तेजी से कार्य करने को निर्देशित किया है। कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सीडीओ से कहा कि कार्य की प्रगति की रिपोर्ट शासन को भेजकर उन्हें भी जानकारी दी जाये। डीएम ने कहा कि कार्य में तेजी लाई जाये। डीएम ने बताया कि महिला पीएसी बटालियन के निर्माण में आवासीय निर्माण 300.47 करोड़ रुपये तथा गैर आवासीय निर्माण रुपए 112.3099 करोड़ों से कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन परिसर का कुल क्षेत्र 19.68 हेक्टेयर है। इस मौके पर सीडीओ केशव कुमार, एक्सीईएन पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड द्वितीय डीपीएस यादव, कार्यदायी संस्था पीएसपी प्रोजेक्ट लिमिटेड अहमदाबाद के एके राय, शिवांश इंफ्राटेक डेवलपर्स लिमिटेड लखनऊ के संजीव अरोड़ा, अभियंता तनुजा मेहता शामिल थे।

समय से पूरा नहीं हो सकेगा निर्माण कार्य

सीडीओ ने बताया कि आवासीय भवनों का निर्माण 11 नवंबर 2023 तक कराया जाना था लेकिन अभी तक कार्यदायी संस्था द्वारा 18.5 प्रतिशत ही कार्य कराया गया है, साथ ही गैर आवासीय भवनों का निर्माण 30 दिसंबर 2023 तक कराया  जाना था उनके द्वारा अभी तक 38.5 प्रतिशत कार्य कराया गया है।

कई संस्था करा रहीं कार्य

आवासीय परिसर का निर्माण पीएसपी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड अहमदाबाद द्वारा कराया जा रहा है जिसकी कुल लागत 300.47 करोड रुपए है। गैर आवासीय परिसर का निर्माण शिवांश इंफ्राटेक डेवलपर्स लिमिटेड लखनऊ द्वारा कराया जा रहा है इसकी कुल 112.3099 करोड़ है आवासीय परिसर के लिए संबंधित कार्यदायी संस्था को 75 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है तथा गैर आवासीय परिसर बनाने वाली कार्यदायी संस्था को 56.16 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है।
 
मार्केट से लेकर अस्पताल तक बन रहा
परिसर में ट्रेनिंग सेंटर, एसटीपी, एडमिन ब्लॉक, जिम्नेशियम, मार्केट, 744 आवासों का निर्माण, हॉर्टिकल्चर कार्य, मैस, इलेक्ट्रिक सबस्टेशन, हॉस्पिटल, ऑडिटोरियम मल्टीपरपज हॉल आदि का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से कहा कि वह बागवानी का कार्य भी साथ-साथ प्रारंभ कराएं।
Exit mobile version