नया बदायूं

वन स्टाप सेंटर : सिटी मजिस्ट्रेट ने जांच पड़ताल में तैयार की लापरवाह कर्मियों की कुंडली

वन स्टाप सेंटर।

बदायूं। जिला महिला अस्पताल से पिछले दिनों किशोरियां फरार होने एवं सीसीटीवी कैमरों को लेकर की गई शिकायत के मामले में डीएम ने जांच बिठा रखी है। जांच सिटी मजिस्ट्रेट ब्रजेश कुमार स्वंय कर रहे हैं। जांच प्रक्रिया को पूरी करने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट पहुंचे तो कर्मचारी सक पका गए। जांच करने पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट को मांगा गया सीसीटीवी रिकार्ड नहीं मिल सका है वहीं रजिस्टर सहित रिकार्ड भी पूरा नहीं मिला है। उन्होंने डीपीओ से रिकार्ड तलब किया है।

मंगलवार को जिला महिला अस्पताल स्थित संचालित वन स्टाप सेंटर पर सिटी मजिस्ट्रेट पहुंच गए। सिटी मजिस्ट्रेट ब्रजेश कुमार ने सबसे पहले पुलिस कर्मियों से पूछताछ की। इसके बाद उन्होंने एंट्री रजिस्टर चेक किया है इसके बाद उन्होंने ऊपर कक्ष में जाकर पीड़िताओं से वार्ता की। फिर वन स्टाप सेंटर के स्टाफ से बातचीत की है। सिटी मजिस्ट्रेट ने पिछले तीन महीने में भर्ती किशोरियां व उनसे मिलने वाले लोगों की एंट्री का रिकार्ड मांगा है। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे का तीन महीने पुराना डाटा रिकार्ड मांगा है। सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि मौके पर रिकार्ड पूरा नहीं मिल पाने की वजह से जांच पूरी नहीं हो सकी है।

कर्मचारियों को लेकर मांगा सीसीटीवी रिकार्ड
वन स्टाप सेंटर की जांच चल रही है इस जांच में सिटी मजिस्ट्रेट ने सीसीटीवी कैमरा की रिकार्डिंग मांग ली है। सिटी मजिस्ट्रेट के अनुसार कर्मचारियों पर शिकायत में गंभीर आरोप हैं इसीलिए सीसीटीवी का रिकार्ड डाटा मांगा गया है। यहां के स्टाफ को लेकर गंभीर आरोप शिकायतों में है इसीलिए हकीकत सीसीटीवी कैमरे ही दिखा सकते हैं।

पुलिस कर्मी फिर कर रहे हरकतें
जिला महिला अस्पताल का स्टाफ वन स्टाप सेंटर के स्टाफ को समझाते.समझाते परेशान हो चुका है इसके बाद भी गंभीरता नहीं दिखाई दे रही है। महिला अस्पताल के स्टाफ की मानें तो हालफिलहाल में पुलिस कर्मी एक बार फिर किशोरियों को परिवार से मिलाने की कोशिश कर रहीं थीं इसी दौरान महिला अस्पताल के सीसीटीवी कैमरों में स्टाफ को दिखा तो उन्होंने अधिकारियों से शिकायत कर भीड़ को हटवाया।

सिटी मजिस्ट्रेट बोले
सिटी मजिस्ट्रेट ब्रजेश कुमार बोले वन स्टाप सेंटर को लेकर शिकायत की जांच डीएम ने सौंपी थी जांच करने गए थे सीसीटीवी और कुछ रिकार्ड डीपीओ से उपलब्ध कराने को कहा है जांच चल रही है पूरी होते ही जल्द रिपोर्ट डीएम को सौंप दी जाएगी।

Exit mobile version