नया बदायूं संवाददाता। विकास के बढ़ते कदमों के साथ बदायूं विधानसभा क्षेत्र निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। इसी क्रम में सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने क्षेत्र में करोड़ों की लागत से पूर्ण हुए विभिन्न विकास कार्यों का भव्य उद्घाटन और लोकार्पण किया।
विविध परियोजनाओं की दी सौगात।
विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बादल, निजामपुर और बदायूं नगर के चौधरी सराय में नवनिर्मित सीसी सड़को का लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त, ग्राम चकोलर में जनसुविधाओं को सुदृढ़ करते हुए बारात घर, पंचायत भवन, सद्भावना भवन और अंत्येष्टि स्थल जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया। इन कार्यों से ग्रामीणों को बुनियादी ढांचे और सामाजिक कार्यक्रमों के लिए बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।
मेरे जिम्मेदारी क्षेत्र का चहुमुखी विकास : महेश
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनता ने अपने लोकप्रिय विधायक का जोरदार स्वागत किया। जनसभा को संबोधित करते हुए महेश चंद्र गुप्ता ने कहा, “आपने मुझे अपना प्रतिनिधि चुनकर जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका एकमात्र उद्देश्य क्षेत्र का चहुंमुखी विकास है। मैं 24 घंटे जनता की सेवा के लिए समर्पित हूँ और मेरा प्रयास है कि शहर से लेकर गांव तक, हर गली और मोहल्ले में विकास की किरण पहुंचे।”
विकसित भारत 2047 का संकल्प।
विधायक ने केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार गांव, गरीब, किसान और युवाओं के लिए समर्पित है। उन्होंने श्री राम जी योजना का उल्लेख करते हुए बताया कि अब रोजगार की गारंटी 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन कर दी गई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि उत्तर प्रदेश में एक्सप्रेस-वे और बेहतर सड़कों का जाल बिछ रहा है, जो वर्ष 2047 तक भारत को ‘विकसित राष्ट्र’ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
इस मौके पर जिले के दिग्गज रहे मौजूद।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अनेकपाल सिंह पटेल, जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष नवरंग पाल, राघव सिंह चौहान और जिला पंचायत सदस्य जयपाल दिवाकर सहित अनुज सक्सेना, वीरेश यादव, अनिल सिंह, सियाराम गुरु एवं स्थानीय ग्राम प्रधान व भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
