बदायूं। जिले में पुराने साल 2022 को अलविदा कह दिया और नए साल 2023 का अभिनंदन एवं जोरदार स्वागत किया है। नए साल के स्वागत करने के लिए युवा और महिलाएं रात भर थिरकते रहे। लोगों ने नूतन वर्ष का शनिवार रात जोरदार स्लागत किया। नववर्ष के आगमन को लेकर पूर्व संध्या पर ही जगह-जगह जश्न का माहौल शुरू हो गया था। नववर्ष के स्वागत में शहर में विभिन्न जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। देर रात तक जश्न का दौर जारी रहा। डीजे की धुन पर लोग जमकर थिरके। रात को 12 बजते ही लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर नववर्ष का स्वागत किया। उधर, सोशल मीडिया के माध्यम से भी बधाई देने का सिलसिला रातभर चलता रहा और सुबह से जारी है।
नववर्ष के जश्न में डूबा बदायूं शहर
बदायूं शहर नववर्ष की पूर्व संध्या पर ही शहर जश्न के माहौल में डूब गया था। नववर्ष के स्वागत में होटलों को आकर्षक झालरों और बहुरंगी फूलों से सजाया गया था। शाम ढलते ही रेस्टोरेंटों और होटलों में युवाओं की भीड़ जुटने लगी थी। फिल्मी और हरियाणवी गीतों पर लोग रात करीब एक बजे तक थिरकते रहे। वहीं तमाम लोगों ने अपने-अपने घरों पर भी कार्यक्रमय आयोजित किए। रात को 12 बजते ही नए साल का स्वागत और फिर एक-दूसरे को विश किया। बतादें कि शहर के अलग-अलग कालोनियों में डीजे लगाकर नववर्ष पर लोगों ने परिवार सहित जमकर डांस किया और जश्न मनाया। इधर डीएम मनोज कुमार और एसएसपी डा. ओपी सिंह ने सभी जनपदवासियों को नववर्ष की शुभकानाएं दी।
आतिशबाजी छोड़कर मनाया जश्न
नववर्ष 2023 का जश्न कुछ अलग ही दिखाई दिया है लोगों के अंदर खुशियों का सैलाब दिखा और जश्न में डूबे दिखे हैं लोगों ने जश्न के महौल को आतिशबाजी से सतरंगी में बदल दिया। रात के समय ही 12 बजने के बाद नववर्ष के स्वागत में लोगों ने आतिशबाजी छोड़कर आसमान को सतरंगी कर दिया। गली, मुहल्लों में आतिशबाजी छोड़ी गई।
मिठाईयों की दुकानों पर लगीं लाइनें
शहर से देहात तक नववर्ष की बधाइयों का दौर चल रहा है। तमाम जगह लोग मिष्ठान वितरण कर रहे हैं। रात को ही 12 बजते ही जैसे ही नया साल आया और लोगों ने बधाई देनी शुरू की। तभी मिठाई वितरण शुरू की। पूर्व संध्या पर लोगों ने इसके चलते लाइन लगाकर मिठाई की खरीददारी की थी वहीं अब सुबह से मिठाई की दुकानों पर लाइन लगी हुई है।
कोई घर जाकर तो कोई सोशल मीडिया पर दे रहा शुभकामनाएं
जनपदवासियों ने काफी हर्षोल्लास के साथ नववर्ष का स्वागत किया। कार्यक्रमों में युवाओं ने एक-दूसरे को गले लगाकर व बड़ों से आशीर्वाद लेकर नववर्ष का अभिनंदन किया। उधर सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे को नववर्ष के बधाई वाले संदेश भेजने का सिलसिला जारी रहा। तमाम लोग लोगों के घर जाकर आशीर्वाद दे रहे हैं तो वहीं तमाम लोग सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दे रहे हैं।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सड़कों पर सतर्क दिखी पुलिस
जहां एक ओर जश्न के साथ नववर्ष का स्वागत किया गया, वहीं पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सड़कों पर सतर्क दिखाई दी। नववर्ष की खुशियों के साथ कानून के नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस ने व्यापक प्रबंध किए थे। पुलिस के जवान देर रात तक सड़कों पर गश्त करते नजर आए। रात के समय सड़कों पर चीता मोबाइल पुलिस टीम गश्त करती दिखी है।