बदायूं। प्रख्यात कवि डॉ. उर्मिलेश के 18वीं पुण्यतिथि पर स्मृति दिवस समारोह बदायूं क्लब में भव्य रूप से आयोजित किया गया। बदायूं कल्ब में मुख्य अतिथि भाजपा सांसद डा. संघमित्रा मौर्य, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक, डीएम मनोज कुमार, एसएसपी डा. ओपी सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित और कवि डा. उर्मिलेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किए। कार्यक्रम में ट्रिपल डी डांस ग्रुप के बच्चों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत पेश किए। समिति के सचिव डा. अक्षत अशेष, पदाधिकारियों और वरिष्ठ सदस्यों ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण और उपहार भेंट कर स्वागत किया।
इसके बाद युवा प्रतिभाओं का सम्मान समारोह हुआ।
सामाजिक योगदान पर मिला सम्मान
भाजपा सांसद और विधायकों ने ब्रजेश मिश्रा (यूजीसी नेट परीक्षा 2022 उत्तीर्ण), राहुल आर्य (राष्ट्रीय टेलिविजन जीटीवीजी सलाम, ईश्वर टीवी के नृत्य कार्यक्रम में उत्कृष्ट स्थान), नूरजहां (चित्रकला के क्षेत्र में अपनी चित्रकला प्रतिभा के लिए सम्मान), संगीता शर्मा (प्रधानाध्यापिका के रुप में राष्ट्रीय स्तर पर कम्पोसिट विद्यालय के लिए उत्तर प्रदेश से एकमात्र विद्यालय का चयन हुआ), सीमा राजन (वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य अध्यापक पुरस्कार), विकेंद्र शर्मा (पशु प्रेमी), विनीत सोलंकी ( जल बचाव अभियान के रूप में सामाजिक रूप से विशेष योगदान ), सोनिका गुप्ता व सुनील गुप्ता (पर्यावरण मित्र के रूप में वृक्षारोपण अभियान के लिए), शुभम शर्मा ( मैकेनकिल एवं आटोमेशन इंजीनियरिंग विषय पर विशेष शोध प्रबंध अमेरिका की यूनिवर्सिटी), सार्थक सक्सेना (स्नातक तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र विशेष शोध प्रबंन्ध राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकृत होने के लिए), सविता चौहान (संगीत विधा पर विशेष शोध प्रबन्ध एवं राज्य स्तरीय संगीत समिति में चयन) को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
समाज सेवा के लिए सम्मान :::::::
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने विशिष्ट विभूतियों एवं संस्थाओं को सम्मानित किया। इसमें आशीषा फाउन्डेशन (कोविड महामारी के समय से 10 रुपये प्रति प्लेट में आम जन को भरपूर भोजन दिया), अनुपम गुप्ता, अमित वाष्णेय, सनी वार्सनेय, मनु गुप्ता (कोविड महामारी की दूसरी बेब में जरूरतमंद के लिए आक्सीजन कंसेटेंट की व्यवस्था), पुष्पांशु शर्मा, लवकेश, निखिल प्रसून, अमित वर्मा, डॉ. अंकुर, वैभव की टीम (कोविड महामारी में जरुरत मंद लोगों एवं दिवंगत लोगों के घरों के लिए राशन एवं आवश्यक मदद पहुंचाना) को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
संगठन समितियां और हस्तियों को सम्मान ::::::
श्रीगंगा आरती समिति ( कछला श्रीभागीरथ घाट पर आम जन के लिए गंगा आरती की नियमित शुरुआत), भामाशाह सेवा समिति को नगर में पुलिस लाइंस चौराहे पर श्रीभामाशाह चौक की स्थापना, पंजाबी समाज सेवा समिति को नगर में नवादा चौराहे में शहीद भगत सिंह चौक की स्थापना के लिए, श्रीपरशुराम जयंती समारोह समिति को नगर में लावेला चौराहे पर भगवान परशुराम चौक की स्थापना के लिए, क्षत्रिय महासभा को नगर में डीएम चौराहे पर वीरांगना लक्ष्मी बाई चौक की स्थापना के लिए, कुर्मी क्षत्रिय महासभा को नगर में चंदौसी रोड स्थित बाईपास पर सरदार पटेल चौक की स्थापना के लिए, देहदानी सम्मान स्व. डॉ. विष्णु प्रकाश मिश्रा मृत्यू उपरांत अपनी देय दान करने के लिए सम्मान मरणोपरांत उनकी पत्नी डॉ. लता मिश्रा को, व्यापार शिखर सम्मान स्व. रामप्रकाश आहूजा को सामाजिक व व्यापार के क्षेत्र में मरणोपरांत उनके पुत्र विकास आहूजा को, युवा चिकित्सा सेवा सम्मान युवा चिकित्सक के रूप में डॉ. अनमोल राज गुप्ता, नारी शक्ति सम्मान पम्मी मेंहदीरत्ता, युवा उद्यमी सम्मान जनपद में उद्योग के क्षेत्र में मुकेश माहेश्वरी और संजीव साहू को, उद्योग शिखर सम्मान राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल को (उद्योग के क्षेत्र में 40 वर्षों से विशेष योगदान के लिए), सामाजिक सेवा सम्मान प्रदीप गोयल, एलोपैथी चिकित्सा शिखर सम्मान डा. सीके जैन, होम्योपैथी चिकित्सा शिखर सम्मान डा जीके मिश्रा, सामाजिक सद्भाव सम्मान महंत मटरुमल शर्मा सिद्धपीठ श्री बालाजी दरबार, बदायूं गौरव सम्मान प्रदेश एवं देश में अपनी उत्कृष्ट उत्पादों द्वारा बदायूं को पहचान दिलाने एवं समाज में विशेष योगदान के लिए रचित प्रकाश (हरसहाय मल श्याम लाल सर्राफ, मुरादाबाद) को दिया गया।
यह रहे मौजूद::::::
विभाग प्रचारक विशाल दीक्षित, सीडीओ केशव कुमार, आयकर अधिकारी शिव कुमार शुक्ला, भाजपा महामंत्री शारदेन्दु पाठक, युवा नेता विश्वजीत गुप्ता, सुधीर श्रीवास्तव, अशोक भारती, अंकित मौर्य, सोनरुपा विशाल, डा. राम बहादुर व्यथित, समिति की अध्यक्ष मंजुल शंखधार, प्रदीप शर्मा, रिचा अशेष, सीमा राठौर, रजनी मिश्रा, मोनिका गंगवार, विजय मेंहदीरत्ता, राजेश धींगड़ा, आदित्य श्रोत्रिय, नरेश चन्द्र शंखधार, मनीष सिंघल, दीपक सक्सेना, विनीत शर्मा, प्रशांत दीक्षित, मयंक गुप्ता, सुमित मिश्रा, शिवम वैश्य, दिनेश वर्मा, आशीष सिंघल, विवेक खुराना, राजेश मौर्य, सुरेश मिश्रा, नितिन गुप्ता, राहुल चौबे, मंजीत शामिल थे। संचालन डा. अक्षत अशेष और रविंद्र मोहन सक्सेना ने किया।