बदायूंं। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान के क्रम में मंगलवार को ब्लाक बिनावर में एक कुष्ठ गोष्ठी की गई।लखनऊ मुख्यालय से आए एनएलआर कंसलटेंट डाक्टर अब्दुल्ला की मौजूदगी में पीएमडब्ल्यू मोहम्मद फरहान ने गोष्ठी कराई। जिला कुष्ठ परामर्शदाता डाक्टर सुधीर कुमार गुप्ता ने कुष्ठ रोग के बारे में विस्तार से बताया। कुष्ठ रोग का समय पर इलाज न होने से होने वाली विकृतियों पर प्रकाश डाला। कुष्ठ रोग के लक्षण पहचान एवं इलाज के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कुष्ठ रोग एक जीवाणु माइकोबैक्टीरियम लेपरैइ से होता है तथा एमडीटी का कोर्स पूरा करने से ठीक हो जाता है। कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष उमेश राठौर शामिल हुए।
Discussion about this post