बदायूं। उत्तर प्रदेश सरकार का ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तहत शहर के बदायूं क्लब में तीन दिवसीय जनपद स्तरीय निवेश कुंभ 2023 का शुभारंभ हो गया है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम में लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित किया। जिसका बदायूं क्लब में लाइव प्रसारण दिखाया गया। जिले भर के उद्योगपति एवं इकाइयों के संचालक पहुंचे। जिनको उद्योग क्षेत्र में विस्तार करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। वहीं मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
शुक्रवार को बदायूं क्लब में आयोजित तीन दिवसीय निवेश कुंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता व बिल्सी विधायक हरीश शाक्य एवं डीएम मनोज कुमार सिंहए एसएसपी डा. ओपी सिंह, सीडीओ केशव कुमार ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इससे पूर्व उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गईं उद्योग से संबधित प्रदर्शनियों एवं स्टाल का अवलोकन किया। सदर विधायक ने कहा कि पहले रोजगार स्थापित करने के लिए उत्तर प्रदेश के दिल्ली व मुंबई या प्रदेश से बाहर जाकर रोजगार लगाते थे उद्यमियों को सुरक्षा का एहसास नहीं कराया जाता था। आज देश की नहीं बल्कि अन्य देशों के उद्योगपति उत्तर प्रदेश में आकर अपना उद्योग स्थापित कर रहे हैं। पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने कहा कि प्रदेश का युवा पढ़.लिखकर दूसरे विदेशों एवं प्रदेशों में नौकरी के लिए जाता थाए लेकिन आज मुख्यमंत्री के निर्देशन में प्रदेश आगे बढ़ रहा है। डीएम ने कहा कि जनपद स्तरीय निवेश कुंभ 2023 को भव्य रूप से आयोजित किया गया। जिले में निवेश के इच्छुक करीब 100 उद्यमी अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। जिले को 3241.24 करोड़ रुपए के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। बड़ी बात है कि बदायूं में लक्ष्य 1500 करोड़ रुपए के सापेक्ष 3241.24 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। जो जिले को मिले लक्ष्य से दोगुने से भी अधिक है। इससे जनपद में 6352 लोगों को रोजगार मिलेगा। सीडीओ ने कहा कि डीएम के निर्देशन में माइक्रो प्लानिंग तैयार कर इस भव्य रूप से सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सीडीओ के स्टेनो संजय आर्य ने किया। इस मौके पर सीएमओ डा. प्रदीप वार्ष्णेय, जिला विकास अधिकारी रामसागर यादव, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार शामिल थे। कार्यक्रम में उद्योग पति प्रतीश गुप्ता व हरप्रसाद पटेल सहित शामिल रहे। वहीं ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का लाइव प्रसारण सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश शर्मा द्वारा दिखाया गया।
समूह इकाईयों ने लगाए पेंट व शहद सहित स्टाल
कार्यक्रम में लगे स्टाल में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत समूह के द्वारा बनाए गए उत्पादों जैसे शिव पार्वती स्वयं सहायता समूह द्वारा प्राकृतिक पेंट व गुरु नानक सहायता स्वयं सहायता समूह द्वारा शहद एवं कमल कृष्णा संतोषी मां स्वयं सहायता समूह द्वारा स्टेशनरी तथा नेहरू स्वयं सहायता समूह द्वारा मिठाइयां, जरकला उत्पादन कंपनी द्वारा जरी जरदोजी, मक्का मदीना स्वयं सहायता समूह द्वारा जूट बैग, पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के स्टाल लगाए गए।
उद्यामियों को बांटे उपहार
शासन द्वारा उद्यमियों के लिए उपहार भेजे गए हैं। जिसे कार्यक्रम में उद्यमियों को वितरित कर सम्मानित किया गया। स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं को साड़ी वितरित की गई एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए।