बदायूं। हजयात्रा को जाने के लिए तैयारियां चल रही हैं मुस्लिम समाज से बढ़ी संख्या में लोग हजयात्रा के लिए जा रहे हैं। इसके लिए मेडिलक प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अधिकांश लोगों का मेडिकल परीक्षण हो चुका है। मेडिकल परीक्षण में पांच लोगों को निरस्त कर दिया गया है।
मंगलवार को सीएमओ कार्यालय के अचल प्रशिक्षण केंद्र पर हज यात्रियों का मेडिकल परीक्षण जारी रहा। डा. कमल सहित सीएमओ की टीम ने हज यात्रियों की जांच की और मेडिकल परीक्षण में हज यात्रियों का टीकाकरण कराया गया है। यहां जिले भर से टीकाकरण कराने वाले लोग आते रहे और टीकाकरण के साथ मेडिकल प्रमाण पत्र बनाय गया। दिन भर में मंगलवार को 67 लोगों का मेडिकल परीक्षण हुआ है। बीते दिन 167 लोगों का मेडिकल कराया गया। अब तक कुल 234 लोगों को मेडिकल परीक्षण हो गया है और हज यात्रा के लिए जा सकते हैं। बतादें कि यह लोग जिले से हज को 23 मई को जायेंगे। इसलिए अभी से तैयारियां की हैं और मेडिकल परीक्षण कराया है।