बदायूं। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं और पंचायत विभाग से पात्रता के बाद सरकारी अनुदान पर शौचालय बनवाया है। आपके शौचालय की स्थित बदहाल हो गई है तो आपको अब बदहाल शौचालय इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। आप अपने शौचालय की बदहाली दूर कर सकते हैं इसके लिए पंचायत सहायक से मिलें। क्योंकि इन दिनों पंचायत सहायक आपके शौचालयों का सर्वे कर रहे हैं। पंचायत सहायक एप के माध्यम से शौचालय की सर्वे रिपोर्ट पंचायत राज विभाग को भेज देगा। जिसके बाद आपके खाते में मरम्मत के लिए पांच सौ से पांच हजार रुपये तक मिल सकते है। सरकार निष्प्रोज्य पड़े शौचालय मरम्मत कराकर फिर से संचालित कराने एवं बदहाल शौचालयों की बदहाली दूर करने के लिए पैसा दे रही है। पंचायत सहायक की सर्वे रिपोर्ट के बाद आपके खाते में पैसा सीधे भेजा जाएगा। इसके बाद आप मरम्मत करा सकतें हैं और मरम्मत के बाद फोटो पंचायत सहायक से अपलोड करानी होगी। बतादें कि जिले में 1037 ग्राम पंचायत हैं जिसमें अब तक 4 लाख 62 हजार 475 लोग व्यक्तिगत शौचालय का लाभ ले चुके हैं। इन्हीं का सर्वे चल रहा है पंचायत सहायक अभी तक 70 प्रतिशत शौचालय का सर्वे कर चुके हैं।
मरम्मत के लिए अधिकतम पांच हजार रुपये मिलेगा धन
शौचालय की मरम्मत में अलग.अलग श्रेणी में पैसा मिलेगा। जिसमें सुपर स्ट्रक्चर मरम्मत कार्य को पांच हजारए ऐसे शौचालय जिनके बाहरी दीवारों पर प्लास्टर किया जाना है तथा आंतरिक दीवारों पर प्लास्टर किया जाना है 1812 रुपये तथा बाहरी एवं आंतरिक दोनों दीवारों पर प्लास्टर किया जाना है उसको 3625 रुपये दिए जाएंगे। ऐसे शौचाललय जिनमें छत लगाई जानी है उनको 1800 रुपये एवं ऐसे शौचालय जिसमें फर्श मरम्मत किया जाएगा उसमें 550 रुपये तथा जिनकी शीट टूटा है जिसे बदला जाएगा उनको 1650 रुपयेए जिनका दरबाजा टूटा और बदला जाना है उनको 1500 रुपये तथा जिनका चैंबर नहीं बना है टूटा है निर्माण होना है उसे 500 रुपये मिलेंगे। वहीं जिनका एक गड्डा एवं टैंक व पटनिर्माण को 4850 रुपये और सेप्टिक टैंक होने की दशा में आउटलेट पर पिच पिट निर्माण को 4850 रुपये और जिनका गड्डा व टैंक पिट पर ढक्कन नहीं लगा है उसको 1700 रुपये शौचालय का प्रयोग पानी की टंकी नहीं बनी है उसको 2000 रुपये दिए जाएंगे।
ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड करना होगा फोटो
शौचालय का कोई भी कार्य मरम्मत किया गया है। उसका फोटो ग्राफ ग्राम पंचायत को ई.ग्राम स्वराज पोर्टल पर संबधित पंचायत सहायक द्वारा अपलोड करना होगा। साथ ही रेस्ट्रोफिटिंग को स्वीकृति पंचायत सहायक के माध्यम से एप के माध्यम से दी जा सकेगी।
नए शौचालय के लिए भी कर सकते हैं आवेदन
ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले ऐसे परिवार अभी भी शौचालय व्यक्तिगत रूप से लेने से छूट गए हैं उनके लिए भी पंचायत विभाग के पास सुनहरा मौका है। ऐसे परिवार व्यक्तिगत शौचालय को आवेदन कर सकते हैं। वह स्वंय भी आनलाइन बेवसाइट एसबीएम डाट जीओवी डाट इन पर जकर आवेदन कर सकते हैं। इससे उन्होंन 12 हजार रुपये की धनराशि मिल जाएगी।
क्या कहते हैं अधिकारी
जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा का कहना है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार सभी को खुले में शौचमुक्त के लिए लगातार अभियान चला रही है। जनपद में साढ़े 4.50 लाख से ज्यादा लोगों को व्यक्तिगत शौचालय दिए जा चुके हैं। अभी भी कोई छूट गया है तो आनलाइन आवेदन कर सकता है बाकी जो निष्प्रोज्य शौचालय पड़े हैं उनकी मरम्मत कर फिर से शौचालय उपयोग में लाने के लिए शासन ने निर्णय लिया है। पंचायत सचिवों के साथ पंचायत सहायकों को इस कार्य के लिए लगाया है।
Discussion about this post