नया बदायूं

मेडिकल कालेज : जूनियर रेजिडेंट बोले वेतन नहीं तो करेंगे कार्य बहिष्कार

बदायूं राजकीय मेडिकल कालेजे।

बदायूं। सितंबर महीने से वेतन न मिलने के बाद जूनियर रेजिडेंट आर्थिक संकट में आ गए हैं। जूनियर रेजिडेंट में आक्रोश पनप चुका है और विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। सभी ने प्राचार्य और डीएम को अपना पत्र सौंपा और ऐलान किया है कि शनिवार से मेडिकल कालेज में काम नहीं करेंगे और हड़ताल करेंगे। जिससे उनकी समस्या का हल किया जा सके। आर्थिक दिक्कतों को मेडिकल कालेज प्रशासन व शासन अनदेखी कर रहा है।

गुरूवार को राजकीय मेडिकल कालेज के जूनियर रेजिडेंट एकत्र हो गए। उन्होंने वेतन न मिलने को लेकर मेडिकल कालेज में विरोध प्रदर्शन किया गया इसके बाद एकत्र होकर शिकायती पत्र प्राचार्य डाक्टर धर्मेंद्र गुप्ता को सौंपा है। इसके बाद सभी जूनियर रेजिडेंट डीएम से मिलने हैं जिसमें चेतावनी दी है कि अगर उनको वेतन नहीं दिया गया तो वह 18 फरवरी शनिवार से कार्य बहिष्कार करेंगे। उन्होंने बताया कि सिंबर महीने से अब तक जूनियर रेजिडेंट को वेतन नहीं दिया गया है। मेडिकल कालेज में 60 जूनियर रेजिडेंट हैं बिना वेतन के आर्थिक दिक्कतें हो रही हैं। लंबे समय से वेतन की मांग करते आ रहे हैं इसके बाद भी लापरवाही की जा रही है। अब मजबूरी में सभी को आक्रोशित होते हुए एकजुट होना पड़ा है।

क्या कहते हैं प्राचार्य
राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाक्टर धर्मेंद्र गुप्ता ने बताया कि जूनियर रेजिडेंट एवं शासन में बात हो गई है कोई हड़ताल नहीं होगी। वेतन की कुछ दिक्कतें इसलिए रहीं हैं कि शासन से बजट नहीं मिल पाया था। शासन में बात हुई है बजट को फाइल चल गई है जल्द ही वेतन मिल जाएगा।

Exit mobile version