बदायूं। राजकीय मेडिकल कालेज बदायूं के बाहर अतिक्रमण फैल चुका है जो अब एबुलेंस के लिए बाधक बनने लगा है। एबुलेंस फंसने से कई बा र मरीजों को दिक्कत हुई और जान जा चुकी है। मेडिकल कालेज के बाहर हाईवे किनारे फैले अतिक्रमण और ऊपर से मेडिकल काले ज का गेट घेरने से काफी दिक्कत हो रही है। इसको लेकर अब मेडकल कालेज प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट से पत्राचार किया है।
शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार को राजकीय मेडिकल का लेज के प्राचार्य डा. धर्मेंद्र गुप्ता ने पत्र लिखा है। जि समें उन्होंने राजकीय मेडिकल का लेज गेट से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि फो र्स के साथ मेडिकल कालेज के बा हर सड़क किनारे से अतिक्रमण को हटाया जाए। मेडिकल कालेज के गे ट को अतिक्रमण ने पूरी तरह घेर लिया है। दोनों ओर से ठेला, खो मचा वाले व वाहन खड़े हो जाते हैं। वहीं दीवार किनारे तमाम ढाबा भी सं चालित हैं। इसके अलावा गेट पर सवारी वाहन खड़े रहते हैं। जि सकी वजह से रोजाना एबुलेंस जाम में फंसती है और गंभीर मरीजों को दिक्कत होती है। उन्होने कहा कि कई बार गंभीर मरीजों को जाम में फंसने पर जान गवा नी पड़ी है। उन्होंने कहा कि मे डिकल कालेज के गेट के पास से बरेली-मथुरा हाईवे निकलता है ते ज रफ्तार वाहन दौड़ते हैं। ऐसे में यहां हादसा होने का डर बना रहता है। अतिक्रमण हटाने को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट ने एसडीएम सदर को पत्र लिखा है।
क्या कहते हैं प्राचार्य
बदायूं राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ धर्मेंद्र गुप्ता का कहना है कि सिटी मजिस्ट्रेट को पत्र इसलिए लिखा है। मेडिकल कालेज गेट पर ठे ला, खोमचा वालों ने अवैध कब्जा कर रखा है। ढाबा एवं अन्य अतिक्रमण है। सा थ ही वाहन खड़े रहते हैं। जिसकी वजह से एबुलेंस मेडिकल कालेज आने में दिक्कत होती है। हाईवे किनारे का मामला है कई बार हा दसा होने का ढर रहता है।
क्या कहते सिटी मजिस्ट्रेट
सिटी मजिस्ट्रेट बृजेश कुमार का कहना है कि मेडिकल कालेज के प्राचार्य का पत्र आया है कि उन्होंने अतिक्रमण मेडिकल कालेज के बाहर से हटाने को कहा है। बताया एबुलेंस गेट पर अतिक्रमण में फंस जाती है और मरीजों की कई बार मृत्यु हो चुकी है। एसडीएम सदर को कहा है कि फोर्स के साथ जाकर अतिक्रमण हटाया जा ए।
Discussion about this post