नया बदायूं

बिजली का बिल जमा करने निकले वृद्ध को रास्ते में मिली मौत, तो फिर क्या हुआ……

बदायूं। आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में घर से निकलकर सड़क पर आ रहे हैं तो सावधानी जरूर बरतें। सड़क पर चलते समय मौत आपके साथ चल रही है किसी भी समय मौत आपको गले लगा सकती है। क्योंकि आप जरूर वाहन को ठीक से चला रहे हैंए लेकिन सामने से आने वाले वाहन से अपने आपको सुरक्षित नहीं समझें इसलिए सावधानी जरूर बरतें। इसी तरह बिजली का बिल जमा करने घर से निकले वृद्ध को रास्ते में बेकाबू दूध के टैंकर ने कुछ दिया। विपरीत दिशा में रफ्तार से आ रहे दूध के टैंकर ने साइकिल सवार के चपेट में लिया और मौत हो गई।

बदायूं पोस्टमार्टम हाउस पर घटना की जानकारी देते मृतक के परिजन।

विपरीत दिशा से आ रहे टैंकर ने साइकिल सवार को कुचला

बदायूं में दूध के टैंकर की चपेट में आकर साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वृद्ध अपने घर के बिजली का बिल जमा करके घर लौट रहे थे। हादसा दातागंज कोतवाली इलाके में बदायूं चौराहे के पास हुआ। दातागंज निवासी घासीराम शुक्रवार को दातागंज के बिजलीघर अपने घर का बिजली का बिल जमा करने साइकिल से गए थे। वहां से वह वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में विपरीत दिशा से आ रहे बेकाबू टैंकर ने उन्हें चपेट में ले लिया।

मानवता हुई तार-तार
दातागंज में साइकिल सवार के साथ हादसा में मानवता तार.तार हुई। बताया जाता है कि टैंकर चालक ने जब तक ब्रेक मारे तब तक घासीराम उसकी चपेट में आ चुके थे और साइकिल समेत मृतक का शव दस मीटर दूर तक खिचड़ता चला गया। घासीराम को ट्रक में चालक ने फंसा देखा तो वह मौके से फरार हो गया। घासीराम उस समय सांसें भर रहे थे लेकिन ड्राइवर ने मौके पर उनको ट्रक से न तो निकाला नहीं अस्पताल पहुंचाया। अगर अस्पताल पहुंचाया होता तो जान बच सकती थी।

परिवार सदस्य बोले बिजली बिल बना मौत का कारण
मृतक घासीराम के परिवार सदस्यों का कहना है कि बिजली बिल मौत का कारण बन गया। अगर वह बिजली बिल जमा करने नहीं जाते तो मौत नहीं होती। बोले सर्दी के मौसम में बिजली बिल जमा करने के लिए जा रहे थे तो मना किया लेकिन इसके बाद भी वह नहीं मानें और बिजली बिल जमा करने गए और जान चली गई।

पुलिस ने शुरू कराई कार्रवाई
दातागंज में हादसा को लेकर पुलिस का कहना है कि इस मामले में फिलहाल शव पोस्टमार्टम को भेजा जा चुका है। इसके बाद परिजन मामले की तहरीर देंगे और तहरीर के आधार पर टैंकर ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा लिखा जाएगा। वाहन चालक की लापरवाही है कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version