नया बदायूं

चुनाव चिन्ह लेने प्रत्याशियों की जुटी भीड़

बदायूं। जिले में निकाय चुनाव को लेकर आज नामांकन चिन्हों का आवंटन चल रहा है। शुक्रवार को जिले में 21 नगरीय निकायों के लिए छह स्थानों पर नामांकन चिन्ह का आवंटन चल रहा है। बदायूं मंडी समिति, उझानी मंडी समिति, बिल्सी मंडी समिति, बिसौली मंडी समिति, पॉलिटेक्निक सहसवान, संतोष कुमार मेमोरियल इंटर कॉलेज गंगोला दातागंज में प्रत्याशियों को नामांकन आवंटन किया जा रहा है। यहां अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन चुनाव चिन्ह ले रहे हैं इसके लिए बड़ी संख्या में भीड़ जुटी हुई है। चुनाव चिन्ह आवंटन में भाजपा को कमल का फूल तो बसपा को हाथी कांग्रेश को हाथ का पंजा और आम आदमी पार्टी को झाड़ू का चुनाव चिन्ह मिला है। वहीं निकायों में सपा के प्रत्याशियों को साइकिल का भी चुनाव चिन्ह मिला है। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों को भी किसी को रिक्शा तो किसी को हैंडपंप और किसी को उगता सूरज और तीर कमान जैसे चुनाव चिन्ह मिले हैं। बदायूं मंडी समिति पर चुनाव चिन्ह लेने आए प्रत्याशियों और उनके एजेंट के साथ एसडीएम सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा और नायब तहसीलदार अजीत कुमार सहित अधिकारियों ने बैठक कर चुनाव बेड लाइन के बारे में जानकारी दी है और क्या-क्या नियम का पालन करना है इसके लिए भी बिंदुवार बताया गया है।

Exit mobile version