नया बदायूं

डीएम-एसएसपी ने मतदान और मतगणना केंद्र पर परखीं व्यवस्थाएं

बदायूं। जिले में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 17 अप्रैल से नामांकन शुरू होकर 24 अप्रैल तक चलेगा। इसके बाद 11 मई को मतदान और 13 मई को मतगणना होगी। इसको लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रशासन सख्ती के साथ व्यवस्थाएं पूर्ण करने में लगा है। डीएम-एसएसपी ने नामांकन केंद्र एवं मतगणना व मतदान स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं।
गुरूवार को जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने एसएसपी डा. ओमप्रकाश सिंह, एसडीएम बिल्सी महीपाल सिंह, सीओ सुनील कुमार एवं अन्य अधिकारियों के साथ नगर पंचायत इस्लामनगर अन्तर्गत मतदान केंद्र कृष्ण कुमार मैमोरियल इंटर कालेज में पहुंचकर जायजा लिया। यहां 06 मतदान बूथ बनाएं गए हैं। डीएम ने निर्देश दिए कि पेयजल, छाया, बैरिकेटिंग, प्रकाश, रैम्प एवं वाहन पार्किग आदि व्यवस्थाएं दुरुस्त रहे। उन्होंने कहा कि कड़ी निगरानी में चुनाव को सकुशल, शान्तिपूर्वक, निष्पक्ष संपन्न कराया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा सभी जगह व्यवस्थाएं मुस्तैद कर ली गई हैं। सभी अधिकारी चुनावी कार्य को गंभीरता से निपटायें, किसी भी तरह की लापरवाही को बदार्शत नहीं किया जाएगा।
Exit mobile version