संवाददाता, नया बदायूं।
बदायूं जनपद में स्वास्थ्य विभाग के दो जिला स्तरीय अस्पताल हैं तथा 19 सीएचसी-पीएचसी हैं। यहां इमरजेंसी सेवा तो संचालित है लेकिन रात्रि के समय इमरजेंसी में डाक्टर नहीं आते हैं और गायब रहते हैं। इस शिकायत पर डीएम अवनीश कुमार राय सख्त हो गये हैं। उन्होंने रात्रि निरीक्षण को सिटी मजिस्ट्रेट से लेकर सभी एसडीएम लगा दिये हैं। इसी क्रम में सिटी मजिस्ट्रेट ने डीएम के आदेश पर देररात को छापामारी की तो हकीकत खुलकर सामने आ गई। डाक्टर-कर्मचारी कई गायब मिले। हाजरी रजिस्टर भी गायब मिला तो वहीं अव्यवस्थाएं भी हावी मिली हैं। महिला अस्पताल के डाक्टर-कर्मचारी गायब रहे हैं। डीएम ने देहात के सभी अस्पतालों के निरीक्षण को संबधित एसडीएम को आदेश दिया है।
सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार पाल ने गुरुवार की देररात को जिला पुरुष एवं महिला अस्पताल का निरीक्षण किया। जिसके बाद शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट ने अपनी आख्या रिपोर्ट एडीएम प्रशासन अरूण कुमार व डीएम अवनीश कुमार राय को सौंपी है। जिसके अनुसार जिला पुरुष अस्पताल में निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी में स्टाफ मिला। सिटी मजिस्ट्रेट ने उपस्थिति रजिस्टर मांगा तो बताया कि वह सीएमएस के कक्ष में रहता है। सीएमएस से वार्ता की गई तो बताया कि दिन में कर्मचारी रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर जाते हैं रात्रि के समय कार्यालय नहीं खुलता है। इमरजेंसी में डॉ. नितिन कुमार सिंह, फार्मासिस्ट पंकज सक्सेना, नर्सिंग ऑफीसर आईसीयू एंजलीना, नर्सिंग ऑफीसर प्रिया, वार्डब्बाय सुनील, राजा, वीरपाल, स्वीपर वीरू, आर्मी गार्ड राजीव मौजूद रहे। इसके बाद जिला महिला अस्पताल में निरीक्षण किया। जिसमें इमरजेंसी ड्यूटी अवनि मिलीं और डॉ. जयादीप ग्रेवाल गायब मिलीं। वहीं वार्ड आया राकेश कुमार गायब मिले। वार्ड आया शुभद्रा चौहान, संजय कुमार गायब रहे। संविदा गार्ड राजीव सिंह गायब रहे, राजेंद्र कुमार गायब रहे। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि आख्या रिपोर्ट एडीएम-डीएम को दे दी है। जिसमें कार्रवाई की संसुति की गई है।

Discussion about this post