नया बदायूं

जिला अस्पताल में एमबीबीएस डाक्टर करने लगे एमडी मेडिसन की पढ़ाई

संवाददाता, नया बदायूं।
उत्तर प्रदेश शासन ने डाक्टरों की कमी पूरी करने को डीएनबी (डिप्लोमा इन नेशनल बोर्ड) की पढ़ाई की व्यवस्था शुरू कराई है। इसके लिए बदायूं जिला पुरुष अस्पताल को भी चयनित किया है। जिला अस्पताल में अब डीएनबी की पढ़ाई शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश सरकार के कोटा से एक सीट आरक्षित थी वह जिला पुरुष अस्पताल को मिल गई है और डाक्टर भी आवंटित कर दिये हैं। इसके साथ ही जिला पुरुष अस्पताल में डीएनबी की पढ़ाई को शुरू कर दिया है।

शुक्रवार को जिला पुरुष अस्पताल में एमडी मेडिसन की पढ़ाई शुरू कर दी है। शासन से एमडी मेडिसन की सीट आवंटित होने के बाद छात्र को भी आवंटित किया गया। शासन से चयनित करके एमडी मेडिसन की पढ़ाई करने के लिए डॉ. अभिमन्यु सिंह के लिए भेजा गया है। डॉ. अभिमन्य सिंह एमबीबीएस हैं एमडी मेडिसन की पढ़ाई करेंगे। वह अयोध्या मेडिकल कालेज में हैं और गोरखपुर के निवासी हैं। उन्होंने ज्वाइन जिला पुरुष अस्पताल में कर लिया है और एमडी मेडिसन की पढ़ाई को भी शुरू कर दिया गया है। जिला अस्पताल में एमडी मेडिसन की पढ़ाई शुरू होना एक सराहनी व ऐतिहासिक कार्य है।

केंद्र व राज्य सरकार से एक-एक सीट आरक्षित
बदायूं जिला अस्पताल में डीएनबी की पढ़ाई के लिए दो सीटी मिलीं हैं। इसमें एक राज्य सरकार के कोटा से है तो दूसरी केंद्र सरकार के कोटा से है। जिला पुरुष अस्पताल को डीएनबी की पढ़ाई के लिए राज्य सरकार ने सीट आवंटित कर दी है। वहीं अब दूसरी सीट केंद्र सरकार के कोटा से आवंटित होगी। इसके लिए कुछ समय का इंतजार करना होगा। जिसके बाद ही पढ़ाई को डाक्टर मिलेंगे।

एमडी मेडिसन को सीट आरक्षित
बदायूं जिला अस्पताल में एमबीबीएस के बाद एमडी की पढ़ाई होगी। इसके लिए शासन से डीएनबी के तहत पढ़ाई की व्यवस्था की गई है। डीएनबी के तहत दो सीट आरक्षित हैं। दोनों ही सीटों के एमबीबीएस के छात्र एमडी मेडिसन की ही पढ़ाई करेंगे। एमडी मेडिसन का कार्स कराया जायेगा।

अधिकारी की सुनिए:::
जिला पुरुष अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमित वार्ष्णेय का कहना है कि शासन से डीएनबी की पढ़ाई के लिए एमडी मेडिसन की दो सीट आवंटित की हैं। यूपी सरकार के कोटा की सीट आवंटित हो गई है। डाक्टर ने आकर ज्वाइन कर लिया है और पढ़ाई शुरू कर दी है। आगामी समय में दूसरी सीट मिलेगी।

Exit mobile version