संवाददाता, नया बदायूं।
बदायूं जनपद में सर्द पछुवा हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अभी कुछ दिन और ऐसी ही ठिठुरन रहेगी। इसके बाद शीतलहर चलने से गलन बढ़ने के आसार हैं। फिलहाल पछुवा हवा ने अभी से कंपकंपी छुड़ा रखी है और लोग धूप का सहारा लेते दिखे हैं। सुबह-सुबह स्कूली बच्चों को ठंड से सबसे अधिक दिक्कत हुई है और ठिठुरते हुए स्कूल को गए हैं।
शनिवार की सुबह हल्का कोहरा और गलन भरी सर्दी के बीच हुई है। सुबह में 10 बजे के बाद तक कोहरा हल्का छाया रहा औग गलन भरी सर्दी रही है। वहीं पछुवा हवा ने कंपकंपी छुड़ा दी है। जिसकी वजह से हर कोई परेशान रहा। गलन भरी सर्दी के चलते सड़कों पर सन्नाट पसरा हुआ है। सुबह से लोग अलाव के सहारे हैं वहीं धूप निकलने के बाद लोगों ने धूप का सहारा लिया है। वहीं स्कूली बच्चे भी ठिठुरते हुए स्कूल को गए हैं। चार पहिया से स्कूल जाने वाले बच्चे तो सुरक्षित स्कूल तक पहुंच गए लेकिन पैदल और साईकिल से स्कूल जाने वाले बच्चे ठिठुरते गये हैं। इधर धूप निकली है लेकिन दम नहीं दे पा रही है। धूप निकलने के बाद लोग पार्क, मैदान, छतों का सहारा लिया।
