बदायूं। कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को होली पर्व को लेकर धर्मगुरूओं के साथ शांति समिति की बैठक डीएम मनोज कुमार एसएसपी डा. ओपी सिंह की अध्यक्षता में की गई। डीएम ने सभी एसडीएम एवं सीओ को निर्देश दिए कि संवेदनशील अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में स्वयं जाकर निरीक्षण करें तथा पीस कमेटी की बैठक भी कर लोगों को जागरूक करें। खुराफाती लोगों पर मुचलका पाबंद करें। क्षेत्रों में भ्रमण कर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि वह होलिका दहन स्थान एवं जुलूस के स्थानों को विशेष गंभीरता से लेते हुए निरीक्षण करें। बिजली व जल आपूर्ति सुचारू रहे। जूलूस के मार्गां का संबधित अधिकारी निरीक्षण कर लें। एसएससपी ने निर्देश दिए कि अलर्ट रहकर कार्य करें। बाइक स्टंट करने वालों पर कार्यवाही की जाए। ज़हर खुरानी की वारदातें न हों इसके लिए बसों व ढाबों की नियमित रूप से चेकिंग की जाए। सभी थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिए कि अवैध कच्ची शराब एवं मिलावटी शराब की बिक्री नहीं होनी चाहिए।