बदायूं। जिले भर में शहर से देहात तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाई गई। सरकारी एवं निजी विद्यालयों और कालेजों के अलावा अस्पतालों पर एलबिंडाजोल टैबलेट की खुराक खिलाई गई। मुख्य कार्यक्रम जिला स्तर पर आयोजित किया गया। बाकी जिले भर में 80 प्रतिशत बच्चों को एक दिन में एलबिंडाजोल खिलाकर एक से 19 वर्ष तक के बच्चों एवं किशोर व किशोरियों को पेट की तमाम बीमारियों से मुक्ति दिलाई।
शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का जनपद स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ सीएमओ डा. प्रदीप कुमार द्वारा शहर के डीपाल स्कूल में बच्चों को एलबिंडाजोल टैबलेट खिलाकर किया गया। इस दौरान सीएमओ ने बताया कि कृमि संक्रमण से बच्चों तथा किशोर एवं किशोरियों में कुपोषण एवं खून की कमी होती है जिसके कारण हमेशा थकावट रहती है साथ ही संपूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास नहीं हो पाता है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा बताया गया कि यह दवा वर्ष में दो बार एक से 19 वर्ष की आयु के सभी बच्चों व किशोर एवं किशोरियों को निःशुल्क खिलाई जाती है। स्कूल न जाने वाले बच्चों को यह गोली नजदीकी आंगनबाडी केंद्र में खिलाई जाएगी। इस मौके पर प्रधानाचार्य एवं उनका स्टाफ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. मुहम्मद असलम, डीपीएम कमलेश कुमार, डीसीपीएम अरविंद राणा, अर्बन कोर्डिनेटर उमेश कुमार सहित शामिल रहे।
80 प्रतिशत बच्चों ने खाई टैबलेट
दस फरवरी शुक्रवार को अभियान सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक चला। स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के सहयोग से अभियान सफल हुआ। स्वास्थ्य विभाग से जारी आकंड़ों के अनुसार 15 लाख बच्चों को टैबलेट खिलाने का लक्ष्य था जिसके सापेक्ष 12 लाख 45 हजार 648 बच्चों को एलबिंडाजोल टैबलेट खिलाई गई।
ब्लूमिंगडेल स्कूल में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर खिलाई टैबलेट
शहर के ब्लूमिंगडेल स्कूल परिसर में शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को एलबिंडाजोल की ख़ुराक खिलाई गई। स्कूल के जीव विज्ञान के प्रवक्ता शाहज़ेब आलम ख़ान के नेतृत्व में अभियान चला। विद्यालय के कक्षा 01 से 12 तक के सभी उपस्थित बच्चों ने इसका सेवन किया। इस मौक़े पर स्कूल निदेशक ज्योति मेहंदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेहंदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेहंदीरत्ता, श्वेता मेहंदीरत्ता व प्रधानाचार्या शोभा फ़्रांसिस शामिल रहीं। इधर ब्लूमिंगडेल की दातागंज शाखा में भी बच्चों को एलबिंडाजोल की खुराक खिलाई गई। यहां प्रधानाचार्य पंकज गुप्ता, विभाग प्रमुख कीर्ति शर्मा तथा हिंदी अध्यापक केडी पाठक, दुर्गेश, पवन मिश्र, सारिब अंसारी, राहुल, आरके उपाध्याय शामिल रहे।