बदायूं। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेस-02 योजना के अंतर्गत शहर के डाइट ऑडिटोरियम में सीडीओ केशव कुमार की अध्यक्षता में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 को लेकर सभी एडीओ पंचायतए ग्राम पंचायत सचिवए खंड प्रेरक एवं कंसलटिंग इंजीनियर का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला की गई। जिसमें बताया कि बदायूं को देश में दूसरा स्थान भी हासिल हो चुका है।
सीडीओ केशव कुमार ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 में वन स्टार कैटिगरी में बदायूं को प्रदेश में प्रथम व देश में द्वितीय स्थान मिला है। वहीं टू-स्टार कैटिगरी में बदायूं को देश में तृतीय स्थान प्राप्त हो चुका है। जिस पर सीडीओ ने डीपीआरओ श्रेया मिश्रा एवं उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने तीन स्टार कैटिगरी प्राप्त करने के लिए एडीओ पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया है कि सभी ग्राम पंचायतों में आरआरसी नाडेप का निर्माण कराना अनिवार्य है। सामुदायिक भवनों पर दीवार लेखन ( स्वच्छता संदेशए नारे) पंचायत भवन पर कुशल कर्मी (पंचायत सहायक) का नाम अंकित किया जाए। डीपीआरओ ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत ग्राम पंचायतों को तीन श्रेणी में विभाजित किया है।
जिसमें शून्य से दो हजार तथा दो से पांच और पांच हजार से ज्यादा की आबादी वाली ग्राम पंचायत के सभी श्रेणी में पांच 5 ग्राम पंचायतों का चयन किया जाना है। बतादें कि जिले में कुल 1473 राजस्व गांव में से 1361 एस्पायरिंग कैटिगरी में आ चुके हैं। जिला अब राइजिंग कटागिरी प्राप्त करने के लिए प्रयासरत है। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 को एडीओ पंचायत द्वारा पंचायत सहायक को एवं प्रधानों को प्रशिक्षित किया जाएगा तथा कार्यों का सत्यापन केंद्र सरकार की टीम द्वारा सत्यापन किया जाएगा। इस मौके पर जिला सलाहकार प्रियंका तोमर, विवेक यादव, विश्वरंजन, प्रताप सिंह, सभी सहायक विकास अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन तथा खंड प्रेरक, कंप्यूटर आपरेटर शामिल रहे।
गांव में बनेंगे आरआरआरसी सेंटर
छोटी आबादी वाली ग्राम पंचायतों में जगह कम होने की दशा में आवश्यकतानुसार छोटा आरआरआरसी का निर्माण कराया जा सकता है। आरआरआरसी का निर्माण कराते समय कूड़ा वाहन, ई-रिक्शा आदि के आने जाने के लिए सुगम व्यवस्था पर ध्यान रखा जाए।
राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगा पुरुस्कार
ग्राम पंचायतों को विभिन्न स्तर जैसे जनपद स्तरए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाना है। दो अक्टूबर 2023 को गांधी जयंती के अवसर पर अच्छा काम करने वाली ग्राम पंचायतों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा