बदायूं। जिला कांग्रेस कमेटी की देश व्यापी हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित हुई। जिसमें अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने की व मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव कुमुद गंगवार शामिल हुए। बैठक में जिला पदाधिकारियों व पीसीसी सदस्यों एवं ब्लाक अध्यक्षों व नगर अध्यक्षों को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक से पहले सभी कांग्रेस जनों ने कार्यालय पर झंडारोहण किया एवं महात्मा गांधी की पूण्यतिथी पर गांधी उद्यान पहुंचकर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
अध्यक्षता करते हुए ओमकार सिंह ने कहा कि हम 45 सदस्यों की कांग्रेस कमेटी को गठित कर प्रदेश महासचिव को सौंप रहे हैं व यह 45 सदस्यीय कमेटी बदायूं के हर ब्लाक में कार्यक्रम में हर रोज शामिल रहेगी एवं हर ब्लाक में एक पीसीसी सदस्यए एक जिला पदाधिकारी ब्लाक अध्यक्ष के साथ हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के अंतर्गत राहुल गांधी की चिट्ठी और भाजपा के खिलाफ कांग्रेस की चार्जशीट बांटने में सहयोग करेंगे। प्रदेश महासचिव कुमुद गंगवार ने कहा यह राहुल गांधी ने अपनी चिट्ठी में भारत जोड़ो यात्रा से मिले अनुभव को साझा किया है और जो चार्जशीट कांग्रेस ने जारी की है उसमें भाजपा सरकार की विफलताओं को और कांग्रेस की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जारी किया है। बदायूं जनपद के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता इन पत्रों को हर गांव के घर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्षा सुनीता सिंह ने कहा हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम देश व्यापी है और यह पूरे देश के कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से पत्रों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर पूर्व विधायक प्रत्याशी अंकित चौहान, जिला पंचायत सदस्य रजनी सिंह, महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष उपासना चौहान, ज़िला उपाध्यक्ष माधवी साहू, जिला उपाध्यक्ष आतिफ खान, जिला उपाध्यक्ष सुरेश राठौर, जिला उपाध्यक्ष वीरेश तोमर, जिला उपाध्यक्ष सोमेंद्र यादव, जिला महासचिव रामरतन पटेल, जिला सचिव लोकपाल सिंह, जिला सचिव हाजी नुशरत अली, पीसीसी सदस्य सुधीर उपाध्याय, जतिन ठाकुर, रंजीत सिंह शामिल रहे।
Discussion about this post